Asia Cup Records: इस साल एशिया कप 50 ओवर का होगा. यूं तो एशिया कप में सिर्फ तीन टीमों का ही दबदबा रहा है, लेकिन एशिया के अन्य देश भी इस टूर्नामेंट में खेलते हैं. श्रीलंका ने पिछली बार एशिया कप जीता था. लेकिन इस साल का एशिया कप काफी धमाकेदार होने वाला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एशिया कप में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए हैं? तो आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर.

यह भी पढ़ें: Test Records Against Australia: टेस्ट क्रिकेट में इन भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई है धूल, 2000 से अधिक बना चुके हैं रन

Asia Cup Records

सनथ जयसूर्या: वनडे एशिया कप की बात करें तो श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 25 मैचों की 24 पारियों में 1220 रन बनाए हैं, जो सबसे ज्यादा हैं. उनके नाम तीन शतक और छह अर्धशतक भी हैं.

कुमार संगकारा: एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने एशिया कप में 24 मैचों की 23 पारियों में 1075 रन बनाए हैं. संगकारा के नाम दो शतक और आठ अर्धशतक भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Fastest Fifty in Test Cricket By Indian: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर: तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने एशिया कप में 23 मैचों की 21 पारियों में 971 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने एक भी शतक नहीं लगाया है लेकिन उनके खाते में सात अर्धशतक हैं. वह एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

शोएब मलिक: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज शोएब मलिक इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 17 मैचों की 15 पारियों में 786 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: India Test Record in Oval: फाइनल के लिए तैयार भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानें क्या है ओवल क्रिकेट ग्राउंड का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा: इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है. रोहित ने एशिया कप में अब तक 22 मैचों की 21 पारियों में कुल 745 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और छह अर्धशतक हैं.

अर्जुन रणतुंगा: श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने एशिया कप में 19 मैचों की 19 पारियों में बल्लेबाजी की और 741 रन बनाए थे. एशिया कप में उनके नाम छह अर्धशतक भी शामिल है.