Fastest Fifty in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक अक्सर बड़ा अंतर पैदा करता है और जब इसे तेज गति से बनाया जाता है तो यह और भी बड़ा अंतर पैदा करता है. ऋषभ पंत ने बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा अब तक का सबसे तेज अर्धशतक बनाया था. आज हम बात करने जा रहे हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की. तो आइये जानते हैं इस लिस्ट के बारे में.

यह भी पढ़ें: India Test Record in Oval: फाइनल के लिए तैयार भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानें क्या है ओवल क्रिकेट ग्राउंड का रिकॉर्ड

Fastest Fifty in Test Cricket

ऋषभ पंत: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत का है. ऋषभ पंत ने साल 2022 में 28 गेंदों में अर्धशतक लगाया था और वह भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

कपिल देव: इस लिस्ट में अगला नाम आता है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव का. उन्होंने साल 1982 में 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने यह कारनामा कराची टेस्ट में किया था. उनका यह रिकॉर्ड 40 साल से नहीं टूटा है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ की पत्नी उत्कर्षा पवार? जानें उनके बारे में सबकुछ

शार्दुल ठाकुर: शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करना भी जानते हैं. उन्होंने साल 2021 में 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं.

वीरेंद्र सहवाग: वीरेंद्र सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. टेस्ट क्रिकेट में भी वे इसी अंदाज में खेलते थे. उन्होंने साल 2008 में 32 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. भारत जीत के लिए 387 रनों का पीछा कर रहा था और सहवाग ने अपनी धमाकेदार शुरुआत के साथ सही मंच प्रदान किया. अंत में वह 68 गेंदों में 83 रन बनाकर पारी में 11 चौके और 4 छक्के लगाकर आउट हुए.