India Test Record in Oval: भारत और ऑस्ट्रेलिया बुधवार, 7 जून से लंदन के ऐतिहासिक मैदान द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) में भिड़ेंगे. साल के सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट मैच में जाने वाली दोनों टीमों के बीच बहुत अंतर नहीं है क्योंकि दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं. आइए एक नजर डालते हैं इस मैदान के रिकॉर्ड पर.

यह भी पढ़ें: Team India Schedule 2023: आईपीएल के बाद क्या है टीम इंडिया का शेड्यूल, किस खिलाड़ी को मिलने वाला है आराम

India Test Record in Oval

ऐतिहासिक ओवल मैदान ने अब तक 104 मैचों की मेजबानी की है जिसमें 88 मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी की है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अब तक 38 मैच जीते हैं जबकि पहले फील्डिंग करने वाली टीम ने 29 मैच जीते हैं. पिछले दशक में, टीमों ने खेले गए नौ मैचों में से पांच में पहले फील्डिंग का विकल्प चुना है, जिसमें दो में जीत और तीन में हार मिली है.

ओवल आमतौर पर पिछले 10 वर्षों में स्कोर करने के लिए एक अच्छी सतह रही है. इस मैदान पर लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, ट्रेंट ब्रिज, एजबेस्टन और रोज बाउल सहित सात मैदानों के बाद तीसरा उच्चतम रन रेट 3.39 है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 20 साल बाद बदला लेगी टीम इंडिया, देखें ICC नॉकआउट मैच के रिकॉर्ड

ओवल में पारी अनुसार गेंदबाजी औसत

InningsPace AverageSpin Average
1st26.9750.4
2nd28.0536.38
3rd31.1326.69
4th33.7226.46

यह भी पढ़ें: IPL 2023 में बल्लेबाजी में किसके नाम रहा सीजन का कौन सा रिकॉर्ड, ऑरेंज कैप विनर शुभमन गिल के नाम चार रिकॉर्ड

ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

भारत ने इस वेन्यू पर 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत, पांच में हार और सात में ड्रॉ रहा है. भारत आखिरी बार साल 2021 में द ओवल में खेला था. तब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 157 रन से जीत दर्ज की थी.

ऑस्ट्रेलिया ने इस वेन्यू पर 38 मैच खेले हैं, जिसमें 7 में जीत, 17 में हार और 14 मैच ड्रा रहा है. पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया द ओवल में खेला था, तो वह 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 135 रन से हार गया था.