Asia Cup ODI: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. इस बार एशिया कप में वनडे मैच (Asia Cup ODI) खेले जाएंगे. आपको बता दें, एशिया कप हर दो साल के अंतराल में होता है और इसमें टी20 और वनडे क्रिकेट फॉर्मेट खेले जाते हैं. एशिया कप 2023 सीरीज की शुरुआत पाकिस्तान और नेपाल के मैच से शुरू होगा. इस बार छह टीम सीरीज का हिस्सा है. जिसमें पाकिस्तान, भारत और नेपाल एक ग्रुप में हैं. जबकि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश दूसरे ग्रुप में हैं. आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान का मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा.

एशिया कप का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है. वहीं, इस सीरीज में भारत-पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. आपको बता दें, एशिया कप को सबसे ज्यादा बार भारत ने 7 बार जीता हैं. वहीं, श्रीलंका ने पांच बार और पाकिस्तान इसे 2 बार जीत पाई है. एशिया कप में भारत का परफॉर्मेंश काफी अच्छा रहा है. वहीं, इस सीरीज में भारतीय गेंदबाज काफी सफल रहते हैं. चलिए आपको बतातें है एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 भारतीय खिलाड़ी कौन-कौन हैं.

यह भी पढ़ेंः ODI Match में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक मारने वाले टॉप 10 भारतीय खिलाड़ी

Asia Cup ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 भारतीय खिलाड़ी

1- इरफान पठान: भारत की ओर से एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इरफान पठान के नाम हैं. उन्होंने 12 मैचों में 22 विकेट लिये हैं.

2- रविंद्र जडेजा: एशिया कप वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लने वाले दूसरे खिलाड़ी रवींद्र जडेजा है उन्होंने 14 मैच खेलकर 19 विकेट चटकायें हैं.

3- सचिन तेंदुलकर: महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड एशिया कप वनडे में गेंदबाजी में भी रहा है. वह तीसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिये हैं. सचिन ने 23 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किया है.

4- कपिल देव: महान भारतीय गेंदबाज कपिल देव ने 7 मैचों में ही 15 विकेट लेकर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.

5- रविचंद्रन अश्विन: एशिया कप वनडे में 7 मैच खेल कर 14 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन पांचवें स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ेंः Asia Cup Records: एशिया कप में अब तक किस प्लेयर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप 5 में दो भारतीय शामिल

6- अनिल कुंबले: दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने भी 15 मैचों में 14 विकेट लिये हैं वह लिस्ट में छठे स्थान पर हैं.

7- वेंकटेश प्रसाद: एशिया कप वनडे के 7 मैच खेलकर वेंकटेश प्रसाद ने 13 विकेट अपने नाम पर सातवें स्थान पर हैं.

8- वीरेंद्र सहवाग: दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी एशिय कप वनडे में 13 मैच में गेंदबाजी कर 12 विकेट लेकर आठवें स्थान पर हैं.

9- प्रवीण कुमार: एशिय कप वनडे मैच में 11 मैच खेलकर प्रवीण कुमार ने 12 विकेट लिये हैं और वह नौवें स्थान पर हैं.

10- कुलदीप यादव: एशिया कप वनडे में सबसे ज्यादा विकटे लेने की लिस्ट में कुलदीप यादव 10वें स्थान पर हैं उन्होंने 6 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किया है.