India Women vs Malaysia Women; भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 (Womens Asia Cup T20 2022) के अपने दूसरे मैच में मलेशिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए. ओपनर सबभिनेनी मेघना (Sabbhineni Meghana) और शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के बीच 116 रन की साझेदारी हुई. मेघना ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, शेफाली वर्मा और ऋचा घोष के बल्ले से भी अच्छी पारियां देखने को मिलीं.    

यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd T20: सूर्या, मिलर, विराट, कार्तिक और डी कॉक ने खड़ा किया ऐसा बवंडर, 48 गेंद में बनें 160 रन

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सबभिनेनी मेघना और शेफाली वर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 116 रन की साझेदारी हुई. मेघना ने 53 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 130.19 का था. शेफाली वर्मा 39 गेंद पर  3 छक्के और एक चौके की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुईं. 

यह भी पढ़ें: PAK vs ENG T20I: इधर भारत जीता उधर अंग्रेजों ने पाकिस्तान को घर में घुसकर रौंदा, सीरीज जीती

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने तेज गति से रन बनाकर भारत को 180 रन के पार पहुंचाया. घोष ने 19 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाए. किरन नवगिरे बिना खाता खोले आउट हो गईं. राधा यादव ने 4 गेंदों में 8 रन और डायलन हेमलता ने 4 गेंद में नाबाद 10 रन बनाए. भारतीय टीम ने 20 ओवर की समाप्ति पर 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: गुवाहाटी में शर्मसार हुई टीम इंडिया, डेविड मिलर के तूफानी शतक से बना ये अनचाहा RECORD

टीम की सीनियर बल्लेबाज व कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरी. वैसे आमतौर पर जेमिमा नंबर तीन पर और हरमनप्रीत कौर नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरती हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA T20I: सूर्य, विराट और राहुल की आतिशबाजी में बने ये 10 रिकॉर्ड

मलेशिया के लिए विनिफ्रेड दुरैसिंगम और नूर दानिया सुयूहादा ने दो-दो विकेट चटकाए. इसके अलावा सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई. भारतीय बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बनाने के प्रयास में अंतिम ओवरों में कुछ विकेट गंवाए. मलेशिया की गेंदबाजी काफी साधारण थी. भारतीय टीम ने एशिया कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन के बड़े अंतर से हराया था.