Asia Cup 2023 Update: एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच बारिश के कारण ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बोर्ड पर 266 रन बनाए. जिसके बाद बारिश के कारण पाकिस्तान की बैटिंग नहीं आई. अब टीम इंडिया अपने दूसरे मैच में सोमवार को नेपाल से भिड़ने वाली है. हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup Records: एशिया कप के इतिहास में किस टीम ने बनाया है सबसे बड़ा स्कोर, देखें पूरी लिस्ट

बुमराह नहीं होंगे टीम का हिस्सा (Asia Cup 2023 Update)

भारतीय टीम नेपाल के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि बुमराह श्रीलंका छोड़कर मुंबई लौट आए हैं और अब यह खिलाड़ी नेपाल के खिलाफ अगले मैच में नहीं खेलेंगे. बताया जा रहा है कि बुमराह ने निजी कारणों के चलते यह फैसला लिया है. हालांकि, इस खबर की पूरी तरह से पुष्टि नहीं की जा सकती क्योंकि बीसीसीआई ने अभी तक बुमराह को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK Record: IND vs PAK के मैच में आज भी इस खिलाड़ी के नाम है सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड,जमकर की थी कुटाई

पूरी तरह से फिट

हालांकि, अपडेट यह है कि इस बार बुमराह चोटिल नहीं हैं और वह सुपर 4 के सभी मैच खेलेंगे. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के लिए नेपाल के खिलाफ जीत हासिल करना जरूरी है. बुमराह की जगह मोहम्मद शमी नेपाल के खिलाफ गेंदबाजी लाइन-अप की अगुवाई करते नजर आएंगे. करो या मरो के मुकाबले से पहले बुमराह का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है.

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में एक बार फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, जानिए कब खेला जाएगा मैच?

हाल ही में टीम में हुई है वापसी

आपको बता दें कि बुमराह ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी. इससे पहले यह खिलाड़ी अपनी पीठ की चोट के कारण पिछले एक साल से खेल से दूर था. दरअसल, चोट के कारण कई अहम टूर्नामेंट मिस करने के अलावा बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी हार गए. हालांकि, इस बार बुमराह की चोट से जुड़ा कोई अपडेट नहीं है.