Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया. लेकिन बारिश के कारण यह मैच पूरा नहीं हो सका और खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और 266 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी ही नहीं कर सकी. लेकिन दोनों देशों के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है कि एशिया कप 2023 में जल्द ही इन दोनों टीमों के बीच एक और मुकाबला देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup Records: एशिया कप के इतिहास में किस टीम ने बनाया है सबसे बड़ा स्कोर, देखें पूरी लिस्ट

फिर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान

भारत के खिलाफ मैच रद्द होने के कारण पाकिस्तान टीम ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. ऐसे में अगर टीम इंडिया अपने अगले मैच में नेपाल को हरा देती है तो वह भी सुपर-4 में पहुंच जाएगी. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के फैंस एक बार फिर 10 सितंबर को सुपर-4 में दोनों टीमों के बीच मैच देख सकते हैं. वहीं, अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो इस टूर्नामेंट में तीसरी भिड़ंत 17 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK Record: IND vs PAK के मैच में आज भी इस खिलाड़ी के नाम है सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड,जमकर की थी कुटाई

पंड्या-किशन ने दिखाया दम

हार्दिक पंड्या और ईशान किशन के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारत ने शाहीन शाह अफरीदी द्वारा दिए गए शुरुआती झटकों से उबरते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 266 रन बनाए. ईशान ने 81 गेंदों में 82 और पंड्या ने 90 गेंदों में 87 रन बनाए. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 141 गेंदों में 138 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर दिया. इससे पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अफरीदी और हारिस रऊफ ने मिलकर 14.1 ओवर में 66 रन देकर भारत के शीर्ष क्रम के चार विकेट झटके. लेकिन बारिश के कारण दूसरी पारी नहीं खेली जा सकी.