Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का मुख्य मेजबान पाकिस्तान है लेकिन भारत की आपत्ति के बाद अब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा. पाकिस्तान को सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी मिली है, जबकि श्रीलंका में कुल 9 मैच खेले जाएंगे. एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाएंगे. आइए एक नजर डालते हैं मैचों पर.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Asia Cup Record: वनडे एशिया कप में कैसा है किंग कोहली का रिकॉर्ड? देखें आंकड़ें

क्रिकेट टूर्नामेंट का हाइब्रिड मॉडल क्या है? (Asia Cup 2023)

बीसीसीआई की आपत्ति के बाद पूरे एशिया कप टूर्नामेंट को श्रीलंका या यूएई में कराने की बात हो रही थी. लेकिन पाकिस्तान ने एक हाइब्रिड मॉडल पेश किया. किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट में यदि किसी अन्य देश को आयोजन स्थल को लेकर कोई समस्या होती है तो उनके मैच तटस्थ स्थल पर आयोजित किये जाते हैं. चूंकि एशिया कप का मुख्य मेजबान पाकिस्तान है, इसलिए वह नहीं चाहता था कि सभी मैच किसी दूसरे देश में हों. इसलिए एक रणनीति बनाई गई कि भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी और पाकिस्तान को 4 मैचों की मेजबानी का अधिकार दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: What is Yo Yo Test in Cricket: क्या है यो-यो टेस्ट? जानिए विराट कोहली ने यो-यो टेस्ट में कितना किया स्कोर

कौन से मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे

पाकिस्तान बनाम नेपाल
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

यह भी पढ़ें: Asia Cup Records: एशिया कप के इतिहास में किस टीम ने बनाया है सबसे बड़ा स्कोर, देखें पूरी लिस्ट

6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया

एशिया कप 2023 का पहला मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा जबकि फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप में कुल 6 एशियाई टीमें हैं. इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें शामिल हैं. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं और भारतीय टीम पहले ही कह चुकी है कि वह पाकिस्तान में मैच नहीं खेलेगी. यही कारण है कि पाकिस्तान में 4 और श्रीलंका में 9 मैच खेले जाएंगे. ग्रुप 4 फाइनल मैच भी श्रीलंका में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: World Cup Records: वनडे विश्व कप के इतिहास में किस खिलाड़ी ने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच, देखें पूरी लिस्ट

किस ग्रुप में कौन सी टीमें

ग्रुप ए – भारत, पाकिस्तान और नेपाल

ग्रुप बी- श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान

यह भी पढ़ें: World Cup Records: वर्ल्ड कप में भारत के लिए किस गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

एशिया कप का 16वां सीजन (Asia Cup 2023)

एशिया कप में टीम इंडिया लगातार जीत दर्ज की है. एशिया कप के अब तक 15 सीजन खेले जा चुके हैं, जिनमें से 7 बार भारत चैंपियन बना है. श्रीलंका ने 6 बार टूर्नामेंट जीता है और पाकिस्तान केवल 2 बार खिताब पर कब्जा कर सका है. इस बार देखना होगा कि पाकिस्तान चैंपियन बनता है या नहीं.