Virat Kohli Asia Cup Record: एशिया कप का कुल मिलाकर 16वां और वनडे एशिया कप का 14वां संस्करण 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. इस टूर्नामेंट में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय टीम की तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी. इसमें सभी की निगाहें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी. आइए देखते हैं वनडे एशिया कप में कैसा रहा है विराट कोहली का रिकॉर्ड:-

यह भी पढ़ें: World Cup Records: वनडे विश्व कप के इतिहास में किस खिलाड़ी ने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच, देखें पूरी लिस्ट

Virat Kohli Asia Cup Record

विराट कोहली ने वनडे एशिया कप में अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमे 10 पारियों में कुल 613 रन बनाए हैं. वह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और कुल मिलाकर 12वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वह 2014 के बाद इस टूर्नामेंट में खेलेंगे. साल 2018 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता था.

विराट कोहली ने 2010, 2012 और 2014 में वनडे एशिया कप में हिस्सा लिया है. इस टूर्नामेंट में उनका औसत 61.30 और स्ट्राइक रेट 97.14 का रहा है. इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन है. टी20 फॉर्मेट में आयोजित पिछले एशिया कप में विराट कोहली ने अच्छा प्रदर्शन किया था और अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की थी.

यह भी पढ़ें: World Cup Records: वर्ल्ड कप में भारत के लिए किस गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

यह विराट कोहली का चौथा वनडे एशिया कप होगा. वह 9 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलेंगे. वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने मार्च के बाद से इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी नहीं की है. वे वेस्टइंडीज दौरे पर गए लेकिन वहां युवाओं को मौका दिया गया. अब करीब पांच महीने बाद वह एशिया कप 2023 में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.