भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 के अपने दूसरे मैच में श्रीलंका (IND vs SL) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे. जिसके जवाब में श्रीलंका ने 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर ये मैच 6 विकेट से जीत लिया. इस हार के बाद भारत के एशिया कप फाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग बंद हो चुका है. बहुत से भारतीय फैंस इस हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और इंडियन प्रीमियर लीग को बायकॉट (Boycott IPL) करने की मांग कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup points table: जानें भारत अभी भी कैसे खेल सकती है एशिया कप का फाइनल

आइए देखें लोग क्या कह रहे हैं

फैंस का कहना है कि भारतीय खिलाड़ी और बोर्ड सिर्फ पैसा कमाने में व्यस्त हैं. ऐसे में आईपीएल को बंद कर देना चाहिए.  

एक ने तो ICC रैंकिंग में टॉप पर चल रहे भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर सवाल खड़े किए हैं. उनका मानना है कि सूर्यकुमार सिर्फ खराब गेंदबाजी के खिलाफ ही अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. 

कुछ लोगों ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को मिस करते हुए पोस्ट शेयर किया है. 

लोगों ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर गुस्सा दिखाया है. पंत ने मैच में 13 गेंद में 17 रन बनाए थे. वो बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए थे.  

यह भी पढ़ेंः T20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा को मिली कप्तानी