न्यूजीलैंड के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली को चारो तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रेड हॉग ने दो साल तक चले WTC टूर्नामेंट के बेस्ट 11 खिलाड़ियों की एक टीम बनाई है. जिसमें कुल चार भारतीय
खिलाड़ियों को जगह मिली है, लेकिन इस टीम से विराट कोहली गायब हैं. विराट
ने पूरे टूर्नामेंट में खेले कुल 15 मैचों में 42 की औसत से 934 रन बनाए है.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत के लिए आई बुरी खबर

हॉग की टीम में ओपनिंग करेंगे रोहित

ब्रेड हॉग ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर
रोहित शर्मा को चुना है, रोहित ने पूरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के 12
मैच में 60 की औसत से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 1094 रन बनाए. रोहित शर्मा के चयन पर ब्रेड हॉग ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, “रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे, उन्होंने चार शतक और दो
अर्द्धशतक लगाए हैं. हां, उनके ज्यादातर रन भारतीय परिस्थितियों में ही बने थे
लेकिन जितने रन उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में बनाए हैं, मुझे उन्हें शामिल करना ही
था. उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन किया था.”

अश्विन को बताया दुनिया का बेस्ट स्पिनर

ब्रेड हॉग ने अपनी टीम में कुल 4 भारतीय
खिलाड़ियों को  शामिल किया है, जिसमें रोहित
शर्मा, ऋषभ पंत, आर अश्विन और मोहम्मद शमी शामिल हैं. ब्रेड ने ऋषभ की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली बेहतरीन पारी की तारीफ करते हुए उन्हें एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना है.
वहीं उन्होंने भारत के स्पिनर आर अश्विन को इस समय दुनिया का सबसे बेहतरीन स्पिनर बताते हुए अपनी टीम में शामिल किया है. ब्रेड ने कहा,”अश्विन के पास काफी वैराइटी है साथ ही उनकी बल्लेबाजी
करने की क्षमता भी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है.”

ये भी पढ़ें: अगर इन दो खिलाड़ियों को WTC फाइनल के लिए ले गई होती टीम इंडिया, तो विजेता होते

अपनी टीम में 11वें खिलाड़ी और तेज गेंदबाज के रूप में ब्रेड ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी
को चुना है, उनके मुताबिक शमी दबाव में काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं. जब भी टीम
को विकेट की जरूरत होती है, वह अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए टीम को विकेट दिलाते
है.

ब्रेड हॉग की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, दिमुथ
करुणारत्ने, केन विलियमसन (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बाबर आजम, बेन स्टोक्स, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, रविचंद्रन
अश्विन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मोहम्मद शमी, मार्नस लाबुस्चगने (12वें खिलाड़ी).

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से UAE में खेला जाएगा, 14 नवंबर को होगा फाइनल