अंतरिक्ष (Space) से हमारी पृथ्वी कैसी दिखती है और ये कैसे घूमती है. इस बारे में आपने जरूर सोचा होगा. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा देखा है. इसको देखने के लिए अधिकतर लोग उत्सुक होंगे. टेक्नोलॉजी और साइंस के इस युग में हम लोग सचमुच देख सकते हैं कि अंतरिक्ष से पृथ्वी (Earth) कैसी दिखती है? सोशल मीडिया (Social Media) पर आजकल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रात के समय को अंतरिक्ष से पृथ्वी को दिखाया गया है. वायरल वीडियो में पृथ्वी बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: धरती की असली उम्र क्या है? पता चल गया

अंतरिक्ष से ऐसी अद्भुत दिखती है पृथ्वी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ा सा गोला घूम रहा है. इसपर राख और धूल-मिट्टी जैसे कुछ दिखाई दे रहा है. वीडियो में घूमते हुए इस पर कुछ हिस्सा जगमगाता हुआ भी दिख रहा है. कई जगहों पर अंधेरा है. तो कहीं-कहीं उजाला है. वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि कई जगहों पर नीले रंग का भी कुछ दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें: समुद्र में कछुए कैसे ढूंढते हैं रास्ता, बरसों पुराने इस रहस्य से उठा पर्दा

वीडियो में कुछ देर बाद रेगिस्तान जैसा भी कुछ दिखाई दे रहा है. कुछ मिलाकर अंतरिक्ष से पृथ्वी का नजारा अद्भुत है और ये ऐसा नजारा है, जिसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा. इतना ही नहीं ऐसे खूबसूरत सीन आपको किसी साइंस फिक्शन फिल्म में नहीं देखने को मिलेंगे. इस वीडियो में आपको अंतरिक्ष से पूरी पृथ्वी को देखने का मौका मिलता है. इस वजह से बेहद खास और शानदार वीडियो वायरल हो रही है.

यह भी पढ़ें: Sun Sets in Antarctica: अब 6 महीने अंधेरे में रहेगा अंटार्कटिका, जानें वजह?

अब तक 4.3 मिलियन लोग देख चुके हैं ये वीडियो

अंतरिक्ष से पृथ्वी का यह अद्भुत नजारा देखकर आप हैरान हो जाएंगे. यह बहुत ही सुंदर दृश्य है. सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो खूब वायरल हो रही है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को Wonder of Science नाम के अकाउंट से ट्विटर पर साझा किया गया है. इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे है. इस वीडियो पर अबतक 4.3 मिलियन व्यूज आ चुके हैं यानी की 43 लाख से अधिक बार इस वायरल वीडियो को देखा गया है.अब तक 51 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है.

यह भी पढ़ें: जानें वो कौन से देश हैं जहां भारत के नागरिक बिना पासपोर्ट घूम सकते हैं