वैसे तो अपने देश के अलावा किसी भी देश में घूमने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है.अगर आप बिना पासपोर्ट (Passport) के घूमना चाहते हैं. तो आप यहां पर बताए गए 2 देशों में आराम से घूम सकते हैं. इन देशों में आपको जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी. यहां जाने पर पासपोर्ट नहीं लगता, लेकिन आपसे कुछ डॉक्यूमेंट जरूर मांगे जाते हैं,जिनको आपको अपने साथ रखना होगा.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 5 हजार में घूम आइए उत्तराखंड की ये 6 जन्नत नुमा जगहें

अगर आप विदेश घूमने की सोच रहे है और अधिक दूर नहीं जाना चाहते है. तो भारत के ऐसे पड़ोसी 2 देश हैं, जहां पर आप बिना पासपोर्ट भी घूम सकते है. वहां के कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मात्र 600 रुपये में इन जगह IRCTC दिला रहा होटल रूम, एक तो दिल्ली के नजदीक

बिना पासपोर्ट कर सकते हैं इन 2 देशों की ट्रिप

भारतीय लोग बिना पासपोर्ट के भूटान (Bhutan) और नेपाल (Nepal) की यात्रा कर सकते है. भारत के ये दो ऐसे पड़ोसी देश ऐसे हैं, जहां पर लोगों को घूमने के लिए भारतीय पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होती है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप बिना अपने वैलिड पहचान पत्र के नेपाल घूम सकते है. यदि आप नेपाल की यात्रा के लिए जा रहे है. तो आप अपने पास सरकारी डॉक्यूमेंट जरूर रखें. नेपाल की यात्रा के लिए आपके पास आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए, जिसे आप दस्तावेज के तौर पर दिखा सकें.

यह भी पढ़ें: हो जाइए सावधान, अब हेलमेट पहनने के बाद भी कटेगा 2000 का चालान

वैसे भी भारत से अधिक लोग नेपाल की यात्रा के लिए जाते है.इनमें धार्मिक यात्रा भी शामिल होती है. नेपाल में कई मंदिर और शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जहां आप घूम सकते है. काठमांडू शहर कई पवित्र और ऐतिहासिक स्थानों से घिरा हुआ है, जहां आपको अपने नेपाल ट्रिप के दौरान जरूर जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कम बजट में मनाना चाहते हैं वेकेशन्स? तो घूम आएं 10 हजार रुपये में ये जगहें

इसी तरह से आप बिना पासपोर्ट के भूटान की भी यात्रा कर सकते है. भूटान की यात्रा करने वाले भारतीयों को चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र या आधार कार्ड रखना होगा. भारतीय नागरिकों को इस पड़ोसी देश की यात्रा करने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं है. लेकिन प्रवेश पाने के लिए केवल एक वैलिड फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा. इस देश में आपको शानदार प्रकृति का नजारा देखने को मिल जाएगा. भूटान में आप नेपाल की तरह ही खानपान,रहन-सहन और बौद्ध संस्कृति से रूबरू हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जून में IRCTC घुमा रहा हिमाचल प्रदेश, जल्दी करा लें बुकिंग नहीं तो पछताएंगे