नेपाल की राजधानी काठमांडू के बाद पोखरा नेपाल का दूसरा सबसे खास शहर है. जब भी किसी पर्यटन स्थल की बात आती है तो नेपाल के पोखरा का नाम जरुर आता है. अगर आप कभी नेपाल की यात्रा पर जाते हैं तो आपको एक बार पोखरा जरुर घूम कर आना चाहिए. पोखरा एक ऐसी जगह है, जो देश की संस्कृति और प्रकृति की समृद्धि को साफ़ तरीके से दिखाता है. हिमालय (Himalaya) पर्वत के पहाड़ो पर स्थित पोखरा नेपाल में बहुत ही सुंदर जगह है. ऐसे मैं हम आपको बता रहे हैं पोखरा में घूमने की जगह के बारे में.

यह भी पढ़ें: इस खूबसूरत देश में 76 दिनों तक नहीं डूबता सूरज, 40 मिनट के लिए होती है रात, नजारा कर देगा मंत्रमुग्ध

1. रूपा झील

पोखरा घाटी के दक्षिण-पूर्व की तरफ स्थित ये झील पोखरा घाटी की तीसरी सबसे बड़ी झील है. खूबसूरत सी ये झील नेपाल की एक मात्र मीठे पानी की झील मानी जाती है. यहां पर आप बोटिंग का लुफ्त भी उठा सकते हैं.

2. ताल बाराही मंदिर

ये एक झील मंदिर है और ये देवी दुर्गा को समर्पित है. कहा जाता है कि 18 वीं शताब्दी में बना ये मंदिर चारों तरफ से झीलों से घिरा हुआ है, जो देखने में बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक लगता है.

यह भी पढ़ें: भारत में ऐसी जगहें जो अनोखी ही नहीं डरावनी भी, कहीं रेस्टोरेंट के बीच कब्र तो कहीं झील में कंकाल

3. शांति स्तूप तक हाइक करें

झील के दक्षिणी किनारे पर अनाडु हिल पर पोखरा का शांति स्तूप है, जो दुनियाभर में 80 पगोड़ों में से एक है. यहां जाने के लिए आपको हाइकिंग करनी पड़ेगी. यहां से नीचे सुंदर बहती हुई नदी का नजारा और अन्नपूर्णा को निहारना एक अलग अनुभव है. यह शांति स्तूप 3608 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

4. गुप्तेश्वर महादेव गुफा

ये फेमस धार्मिक पर्यटक स्थल एक गुफा वाला मंदिर है. जो भगवान शिव को समर्पित है. यहां पर आपको फोटो खीचने की अनुमति नहीं है.

5. अन्नपूर्णा सर्किट

अन्नपूर्णा पर्वत श्रृंख्ला में यह हिमालय ट्रैक का सबसे मशहूर स्थान है जो ट्रैकर व पर्वतारोहियों का मुख्य केंद्र है. पर्वत की ऊँचाई छूने के एक अलग ही अनोखा-सा अनुभव होता है. उसी अनुभव को पर्यटक यहाँ जीने आते है. नेपाल पोखरा सिटी आपको इस स्थान के ज़रिए उस जगह पहुँचा देगी जहाँ से आप पूरे शहर व उसके आस-पास के संपूर्ण दृश्यों को अपनी आँखों में भर सकते हैं. अपने साथ कैमरा लेकर जाए और अधिक-से-अधिक तस्वीरों को बटोरकर अपने साथ लेकर आए. ताकि आपकी ये स्मृति विस्मरणीय बन जाए.

यह भी पढ़ें: भारत की इन फेमस गुफाओं के साथ जुड़ी है कई रहस्यमयी कहानियां, सुनते ही कर लेंगे अपनी ट्रेवल लिस्ट में शामिल