देश में घूमने के लिए कई अच्छी जगह हैं. लोग छुट्टिया (holiday) मनाने के लिए कही न कही प्लान का करते है और फिर उस हिल स्टेशन (hill station) पर जाने के लिए सोच विचार करते है कि वहां पर क्या कौन से ऐसी जगह है जहां घूमा जा सके. देश में एक तरफ समुद्र है तो वहीं सुंदर पहाड़ों से घिरी कई जगहें हैं. जंगलों और घाटियों के अंदर छिपी हुई विशाल और प्राचीन गुफाएं कई चमत्कारी कहानियों के लिए प्रसिद्ध हैं. लोग अधिकतर फेमस गुफाओं में जाना पसंद करते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ गुफाओं के बारे में बताएंगे.

खंडगिरि गुफा

ओडिशा (Odisha) में भुवनेश्वर से सात मील दूर पश्चिमोत्तर में उदयगिरि के निकट खंडगिरि गुफाएं है. यहां 15 गुफाएं है. जानकारी के लिए बता दें कि इन पहाड़ियों में आंशिक रूप से प्राकृतिक और आंशिक रूप से कृत्रिम गुफाएं हैं जो पुरातात्विक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व की हैं. अजन्ता और एलोरा की तरह ये गुफाएं प्रसिद्ध नहीं हैं. लेकिन इनका निर्माण बहुत सुंदर ढंग से किया गया है.

यह भी पढ़ें: अगर आप भी कर रहे शॉर्ट ट्रिप की प्लानिंग तो ताज फेस्टिवल है बेस्ट ऑप्शन, जानें इसके बारे में सबकुछ

बोर्रा गुफा

बोर्रा गुफाएं भारत (India) के पूर्वी घाटों में अरकू घाटी के अनंथगिरी पहाड़ियों में विशाखापटनम के तटीय शहर से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर है. यह गुफाएं हजारों साल पुरानी हैं. भारत में सबसे बड़ी गुफाओं में से एक बोर्रा गुफा मानी जाती हैं और समुद्र तल से लगभग 2,313 फुट की ऊंचाई पर हैं. इस तरह की गुफाएँ दुनिया के अलग-अलग भागों में देख सकते हैं. बता दें कि बोर्रा गुफा में नेचुरल शिवलिंग है और इसी कारण से आसपास के गांवों में रह रहे लोगों के बीच में काफी पूजनीय है.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की ऐसी डरावनी जगहें, जिन्हें देखने वालों की कांप जाती है रूह

बादामी गुफा

बादामी गुफा मंदिर कर्नाटक के उत्तरी भाग में बागलकोट जिले के एक शहर बादामी में स्थित हिंदू और जैन गुफा मंदिरों का एक परिसर है. इन गुफाओं का एक बड़ा धार्मिक महत्व है. एक खड्ड के मुहान पर स्थित ये गुफाएं 6ठी और 7वीं ईस्वी की हैं. गुफाओं को भारतीय चट्टानों को काटकर बनाने की वास्तुकला का उदाहरण माना जाता है.बादामी गुफाएं कुल चार हैं, जिनमें से एक जैन मंदिर और तीन ब्राह्मणवादी मंदिर है.

उंडवल्ली गुफा

उंडवल्ली गुफा 4 मंज़िला गुफाएं चौथी शताब्दी की हैं. यह आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के गुंटूर जिले में स्थित हैं. उंडावली की गुफाएं भारत के रॉक-कट आर्किटेक्चरल विरासत का बेहतरीन नमूना हैं. इन गुफाओं को ठोस बलुआ पत्थर से तराश कर विष्णिकुंडिन राजाओं को समर्पित किया गया है. इन गुफाओं का निर्माण एक ही चट्टान के पहाड़ से हुआ था.

यह भी पढ़ें:  भारत के ये 5 खूबसूरत हिल स्टेशन पड़ते हैं एयरपोर्ट के बिल्कुल पास, समय गंवाए बिना करें ट्रिप प्लान