भारत के पहाड़, हरी-भरी हरियाली और शानदार मंदिर देश को अतुल्य बनाते हैं. लेकिन यहां कई जगह ऐसी भी हैं, जो अनोखी हैं और अपनी दिलचस्प कहानी संस्कृति के कारण जानी जाती हैं. भारत में एक झील ऐसी भी है, जिसमें लगभग 800 मानव कंकाल हैं और यह कन्नौज राजा और उनके दल के अवशेष हैं. चलिए जानते हैं ऐसी ही अजीबोगरीब जगहों के बारे में, जिनके बारे में जानकर आपका भी इन्हें एक बार देखने का मन जरूर करेगा.

यह भी पढ़ें: भूतिया रेस्टोरेंट में गए हैं कभी? यहां हर टेबल पर लोगों के साथ डिनर करते हैं भूत!

न्यू लकी रेस्टोरेंट, गुजरात

न्यू लकी रेस्टोरेंट दरअसल एक मुस्लिम कब्रिस्तान पर बनाया गया है. इसके अंदर ताबूत हैं, जिसके चारों ओर लोहे की छड़ें हैं. कब्रों के पास ग्राहकों को खाना सर्व किया जाता है और यहां रोजाना ताजे फूल चढ़ाए जाते हैं.

लोकतक झील, मणिपुर

दुनिया की तैरती झील के नाम से जानी जाती है यह लोकतल झील. भारत की सबसे अनोखी जगहों में से एक यह जगह काफी मशहूर भी है. बता दें कि उत्तर पूर्व में यह झील सबसे ज्यादा मीठे पानी के लिए मशहूर है.

यह भी पढ़ें: भारत की इन फेमस गुफाओं के साथ जुड़ी है कई रहस्यमयी कहानियां, सुनते ही कर लेंगे अपनी ट्रेवल लिस्ट में शामिल

बीबी का मकबरा, औरंगाबाद

इसे ताजमहल की कॉपी भी कहा जाता है और यह औरंगाबाद में स्थित है. बीबी का मकबरा 17वीं शताब्दी में मुगल बादशाह औरंगजेब ने अपनी पत्नी की याद में बनवाया था.

मैग्नेटिक हिल, लद्दाख

मैग्नेटिक हिल एक ऐसी जगह है, जहां इंजन बंद होने पर भी आप कार को ऊपर की ओर जाते हुए देखेंगे. लेकिन रोचक बात यह है कि ऐसा असल में कुछ नहीं होता है, यह लोगों का भ्रम होता है.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत ‘Museum Of The Future’ लोगों के लिए खुली, जानें टिकट की कीमत

रूपकुंड, उत्तराखंड

रुपकुंड में स्थित एक ग्लेशियर झील है. यह एक झील ऐसी भी है, जिसमें लगभग 800 मानव कंकाल हैं और यह कन्नौज राजा और उनके दल के अवशेष हैं. बता दें कि यह 9वीं शताब्दी में मारे गए थे.

पुंसारी गांव, गुजरात

यह गुजरात का एक ऐसा गांव है, जिसमें आपको शहर की हर एक सुविधा देखने को मिल जाएगी. फिर चाहे वो चौबीसों घंटे पानी और बिजली की आपूर्ति हो, वाईफाई हो या सीसीटीवी हो.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के वो शहर जहां रहते हैं सबसे ज्यादा करोड़पति, आप भी देखें लिस्ट