अगर आप 70 के दशक से शानदार डाइनिंग रेस्तरां में जाकर बोर हो गए हैं तो आपको निश्चित रूप से एक ऐसी जगह को आजमाने की जरूरत है जहां जाकर आपको बिल्कुल ऐसा लगेगा की आधी रात में किसी डरावनी जगह पर पहुंच गए हों. जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे रेस्टोरेंट की जहां जाने से पहले आपको एक बार जरूर सोचना पड़ेगा क्योंकि यहां का माहौल काफी डरावना और खतरनाक है.

यह भी पढ़ें: दुल्हन बनी इस विदेशी महिला की फोटो हो रही वायरल, देखकर आप भी कहेंगे ‘Wow’

Lovin के मुताबिक, इस रेस्टोरेंट की खास बात ये है कि यहां पर अगर आप 6 सीट वाली एक टेबल को बुक करते हैं तो उस पर सिर्फ 5 ही व्यक्ति बैठ सकते हैं क्योंकि आपकी टेबल की छठवीं सीट पर एक भूत आकर बैठेगा. मतलब ये कि छठवीं सीट भूत के लिए पहले ही बुक होती है, लेकिन आपको जानकर डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. ये भूत असली भूत नहीं होगा बल्कि 80 के दशक की हॉरर फिल्म जैसा नकली भूत होगा. हालांकि, इस नकली भूत को देखकर भी आप डर जाएंगे क्योंकि यहां का माहौल काफी डरावना रहता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें भूतों वाले इस रेस्टोरेंट का नाम शैडोज है, जोकि बुलेवार्ड रियाद शहर में खुला है. अगर आप वीडियो और तस्वीरों को ध्यान से देखेंगे तो आपको हर टेबल पर नर कंकाल नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की ऐसी डरावनी जगहें, जिन्हें देखने वालों की कांप जाती है रूह