गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2022) हिंदू धर्म के लिए काफी मान्य होता है. ये ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तारीख को मनाया जाता है. हिंदू धर्म में गंगा नदी का काफी महत्व और इसे मां की तरह पूजा जाता है. इस वजह से ही गंगा दशहरा पर्व मनाया जाता है. गंगा दशहरा को कई अन्य नामों से भी जाना जाता है. इसे गंगावतरण भी कहा जाता है. इसका अर्थ है गंगा का अवतरण.

यह भी पढ़ेंः इस समय भूलकर भी न लगाएं घर में झाड़ू, वरना होगा बड़ा नुकसान

गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में स्नान करने का महत्व होता है. इसके साथ ही दान करने की परंपरा है. गंगा दशहरा के दिन पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगानी चाहिए. हालांकि, आप किसी तालाब या आस-पास की नदी में ही स्नान कर सकते हैं.

शुभ मुहूर्त

गंगा दशहर इस साल यानी 2022 में 9 जून 2022 को मनाया जानेवाला है. इसकी दशमी तिथि प्रारंभ सुबह 8.21 बजे है जबकि समाप्त 10 जून को सुबह 7.25 बजे होगा.

यह भी पढ़ेंः आखिर बेटे की शादी में फेरे क्यों नहीं देखती मां? आज इसके पीछे का बड़ा कारण जान लीजिए

गंगा दशहरा के दिन गरीब और जरूरतमंदों की सहायता करना और दान करना काफी शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो कुछ भी दान दी जाती है उस चीज की संख्या 10 होना चाहिए. वहीं, पूजा में इस्तेमाल होनेवाली हर चीजें 10 होना चाहिए. इसमें 10 प्रकार के फूल और 10 तरह के फल से पूजा करने की भी मान्यता है.

यह भी पढ़ेंः घर की इस दिशा में लगाएं दूब का पौधा, दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की मिलेगी

पौराणिक कथाओं के मुताबिक, गंगा दशहरा सनातन धर्म में धरती पर मां गंगा के आगमन की तिथि के तौर पर मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि मां गंगा स्वर्ग से धरी पर इसी दिन आई थीं. इसी वजह से गंगा में स्नान करने की परंपरा है और इससे सारे पाप धुल जाते हैं ऐसी मान्यता है.

यह भी पढ़ेंः आप भी हैं आर्थिक तंगी से परेशान? तो इन उपायों से होगी मां लक्ष्मी की कृपा