घर में सुख-शांति और लक्ष्मी जी के वास के लिए हम पूजा करते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि पैसों की तंगी, धन हानि, फिजूलखर्ची की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है. अधिकांश लोग इस परेशानी से जूझ रहे हैं. इसके पीछे कई कारण हैं. धन का सही तरीके से मैनेजमेंट न कर पाने के अलावा घर के दोष, कुंडली के दोष, बुरी आदतें भी पैसों की कमी के लिए जिम्मेदार होती हैं. लेकिन इसमें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, आप कुछ ज्योतिष टिप्स अपनाकर अपने घर की आर्थिक समस्या दूर कर सकते हैं. ऐसा करने से धन लाभ होगा और आप फिजूलखर्च से बचेंगे.
सफेद चंदन लगाएं
अगर सभी कोशिशों के बाद भी आपके घर में पैसों की तंगी है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप सफेद चंदन को रोजाना माथे पर लगाएं और घर की रसोई में बैठकर खाना खाएं. इससे धन आने के नए रास्ते बनेंगे.
यह भी पढ़ें: पंचमुखी दीपक के इस टोटके से वास्तु दोष होंगे दूर, धन की होगी वर्षा
घी का दीपक जलाएं
धन प्राप्ति के लिए अमावस्या की रात को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं. साथ ही इसमें रूई की बाती की जगह लाल सूती धागे या कलावा का उपयोग करें. साथ ही घी में केसर के रेसे डाल दें. ऐसा करने से आपके घर में कभी-भी पैसों की कमी नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2022: क्यों दिखाई देता है ब्लड मून? जानें कैसा होगा प्रभाव
घर में शंख बजाएं
धन की देवी मां लक्ष्मी को दक्षिणावर्ती शंख बेहद प्रिय है. इसे साक्षात मां लक्ष्मी का स्वरूप ही माना जाता है. यदि घर के खर्चे बेतरह बढ़ रहे हो, तो गुरुवार को दक्षिणावर्ती शंख में दूध भरकर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करें. इससे बेवजह के खर्चों से राहत मिलेगी.शंख जरूर बजाएं
शंख जरूर बजाएं
मान्यता है कि पूजा करने के बाद आपको भगवान को धन्यवाद कहना चाहिए. पूजा स्थान पर एक शंख होना चाहिए और यदि आप पूजा के उपरांत शंख बजाते हैं तो यह आध्यात्मिक एवं स्वास्थ्य दोनों ही दृष्टि में बहुत ही लाभप्रद होगा. यदि संभव हो तो पूर्णिमा और अमावस्या अथवा किसी एक दिन हवन अवश्य करें.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की तिजोर में हमेशा रखें ये चीजें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)