World Statistics Day Theme 2023: सांख्यिकी के क्षेत्र में आंकड़ों को सीखना बहुत जरूरी होता है और यही विज्ञान है. सांख्यिकी ज्ञान आपको डेटा इकट्ठा करने, सही एनालैसिस और उसके रिजल्ट को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए उपयोगी है. हम विज्ञान में कैसे खोज करते हैं, डेटा कैसे निकालते हैं और सही निर्णय कैसे लेते हैं ये सबकुछ सांख्यिकी के तहत ही आता है. सांख्यिकी से आप किसी भी नये विषय की गहराई को समझने में सक्षम हो सकते हैं. विश्व सांख्यिकी दिवस हर साल 20 अक्टूबर को मनाया जाता है लेकिन ऐसा क्यों होता है और इसका इतिहास क्या है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: ICC ODI World Cup 2023 Point Table Update: वर्ल्ड कप 2023 का अपडेट प्वाइंट टेबल और शेड्यूल यहां देखें

विश्व सांख्यिकी दिवस 2023 का थीम क्या है? (World Statistics Day Theme 2023)

हर साल सांख्यिकी दिवस समसामयिक का महत्व बदल जाता है. जन तक इसका महत्व समझाने के लिए इसका थीम भी बदल दिया जाता है और इसी के आधार पर आगे की स्थिति को सुनिश्चित किया जाता है. इस साल विश्व सांख्यिकी दिवस की थीम ‘सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी के लिए राज्य संकेतक ढांचे को राष्ट्रीय संकेतक ढांचे के साथ संरेखित करना’ (Alignment of State Indicator Framework with National Indicator Framework for Monitoring Sustainable Development Goals) है. साल 2010 में इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई थी और आज भी इस दिन को साख्यिकी क्षेत्र में सम्मान के साथ मनाया जाता है. हर साल 20 अक्टूबर को विश्व सांख्यिकी दिवस (World Statistics Day) मनाया जाता है. यह दिवस एक वैश्विक सहयोगात्मक कोशिश, जिसे संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के मार्गदर्शन में आयोजित भी किया जाता है.

भारत में प्रशांत चंद्र महालनोबिस का जन्मदिन, 29 जून, सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व सांख्यिकी दिवस को मनाने का लक्ष्य है कि जन जागरूकता बढ़ाना और दुनिया के उन तथ्यों को लाकर झूठी सूचनाओं के प्रसार को हतोत्साहित करना है जिन पर हम भरोसा कर सकते हैं. यह आमतौर पर स्वीकार किया जाता है कि किसी भी समाज के आर्थिक और सामाजिक दोनों के लिए आंकड़े महत्वपूर्ण होते हैं. इस दिवस पर राष्ट्र सांख्यिकीय प्रशासन के समन्वय के लिए एक साथ आते हैं और सूचना के संग्रह में अधिक प्रयास करते हैं.

यह भी पढ़ें: Dhak Dhak Box Office Collection Day 6: ‘धक धक’ की कमाई में बढ़ोतरी, जानें अब तक का कलेक्शन