सर्दियों में बहुत से लोगों की त्वचा बेजान सी हो जाती है और रूखी त्वचा वाली महिलाओं के लिए मॉश्चराइजर पोषण की तरह काम में आता है. मॉइश्चराइजर से आपकी त्वचा हमेशा स्वस्थ व नमी युक्त बनी रहती है. अगर त्वचा की अंदरूनी नमी पानी से पूरी होती है तो बाहर के सिरे को मॉइश्चराइजर से नरिश की जाती है. सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से त्वचा की रक्षा हो जाती है. अगर आपको भी अपनी रूखी त्वचा को मॉइश्चराइजर से नरिश करना है तो घर पर ही बनाएं ये तीन तरीके के मॉइश्चराइजर वाली क्रीम.

यह भी पढ़ेंः लाल और हरी मिर्च में ज्यादा फायदेमंद कौन सी है? अभी जानें

इन तरीकों से घर बनाएं मॉइश्चराइजर क्रीम

शहद का प्रयोग: शहद में नेचुरल मॉइश्चराइजर पाया जाता है, जिसमें विटामिन्स और मिनरल्स भी पाए जाते हैं. इसमें विटामिन बी और सी, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, सोडियम, जैसे तत्व पाए जाते हैं. यह त्वचा को नमी देता है. इसके दो नुस्खे आपके काम आ सकते हैं. पहला कि संतरे के जूस की कुछ बूंदे और आधा चम्मच शहद लीजिए. अब रूखी त्वचा पर शहद लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें या शहद में ही संतरे की कुछ बूंदे शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाएं, इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: सिर्फ तीखापन ही नहीं आपकी त्वचा को भी फायदा देती है हरी मिर्च, जानें कैसे?

दूसरा ये कि आधा चम्मच शहद और एक चम्मच गुलाब जल को मिलाएं और 20 मिनट तक त्वचा पर लगाएं फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें. नमी बनी रहेगी.

एलोवेरा का प्रयोग: एलोवेरा त्वचा को मॉइश्चराइज रखने में मदद करता है. 2 चम्मच एलोवेरा जेल में आधा कप मिनरल वाटर मिलाएं. जेल और पानी की मात्रा बराबर मिलाएं और धीमी आंच में गर्म कर लें. ठंडा होने पर एयरटाइट डिब्बे में बंद करके रख दें और इसे हर दिन त्वचा पर लगाएं, इससे भी नमी बनी रहेगी.

ग्लीसरीन: यह बहुत ही नमी बनाए रखने के काम में आता है. यह एक प्रकार का मॉइश्चराइजिंग एजेंट है जो आपकी त्वचा और हवा के गहरे से आपकी त्वचा की बाहरी परत में पानी को खींचता है. शुद्ध ग्लीसरीन एक चम्मच में 50 मिलीलीटर गुलाबजल मिलाएं. इसे हर दिन लोशन की तरह नहाने के बाद बॉडी पर लगाएं, कई घंटों तक नमी बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, इसकी पुष्टि Opoyi Hindi नहीं करता है. इसपर अमल करने से पहले आप संबंधित विषय विशेषज्ञ से पूछ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Winter Care tips: सर्दियों में स्वेटर पहनकर सोतें है आप, तो हो सकते हैं इस बीमारी का शिकार