सर्दी के मौसम में स्किन केयर (Skin Care) भी बदल जाता है. क्योंकि हरेक इंसान की स्किन एक जैसी भी नहीं होती. इसी वजह से अलग-अलग टाइप के लिए अलग-अलग स्किन केयर टिप्स फॉलो करना आवश्यक है. इस मौसम में चेहरे (Face) को बेदाग और खूबसूरत बनाए रखने के लिए देखभाल की आवश्यकता होती है. स्किन की सही तरीके से देखभाल न करने की वजह से आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.  चाहे आपकी त्वचा किसी भी तरह की हो. ड्रायनेस (Dryness) से आपके चेहरे की चमक फीकी पड़ सकती है. इसलिए एक हेल्दी स्किन केयर रूटीन फॉलो करना ही चाहिए. इस मौसम में आपको अपनी स्किन का विशेष देखभाल के लिए शहद का प्रयोग कर सकते हैं. यहां हम आपको शहद के कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिनकी मदद से आप चेहरे को चमका सकते हैं.

यह भी पढ़ें: High Blood Pressure बिना दवा भी हो सकता है कम! बस इन 3 फलों का करें सेवन

विंटर स्किन केयर में शहद का ऐसे करें इस्तेमाल

1. शहद और मिल्क

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विंटर केयर के लिए शहद को कई तरीकों से प्रयोग किया जा सकता है. शहद का इस्तेमाल मिल्क के साथ किया जा सकता है. एक कटोरी में शहद और दूध मिलाकर इससे चेहरे की मसाज कर सकते हैं. फेस की सही तरीके से मसाज करने के बाद थोड़ी देर चेहरे पर रहने दें और कुछ देर बाद पानी से धो दें.

यह भी पढ़ें: High Cholesterol के चलते जा सकती है जान! शरीर में ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क

2. शहद और नींबू

इसके अलावा शहद का प्रयोग नींबू के साथ भी किया जा सकता है. कई लोग ऐसे होते हैं जिनकी त्वचा पर नींबू शूट नहीं करता है. तो इसके लिए आप पहले इस बात की जानकारी ले लें कि कहीं नींबू के उपयोग से इचिंग या इरिटेशन तो नहीं महसूस कर रहे. नींबू और शहद के मिश्रण को गर्दन और चेहरे पर लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: डाइट से जुड़ी ये 5 गलतियां पड़ेंगी भारी, Liver हो जाएगा फैटी!

3. शहद और एलोवेरा

इसी तरह आप शहद का उपयोग एलोवेरा के साथ भी कर सकते हैं. एलोवेरा जेल को मार्केट से खरीद सकते हैं. इस फेस पैक को चेहरे पर कुछ देर तक मसाज करें. इसके 15 से 20 मिनट बाद आप नॉर्मल पानी से मुंह धो सकते हैं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)