प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को हैदराबाद में थे. वह आईसीआरआईएसएटी (ICRISAT) की 50वीं वर्षगांठ (Anniversary) समारोह की शुरुआत करने गए थे. हैदराबाद में इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT) की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने परिसर में भ्रमण किया और खेतों से कुछ चने की फली का स्वाद भी चखा.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi Yojana: इस तारीख तक आ सकती है 11वीं किस्त, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आ रहा है, जिसमें पीएम मोदी खेत में फसल को देख रहे हैं. इस वीडियो में पीएम मोदी लहराती हुई फसल से हरा चना तोड़ते हैं और वहीं खड़े होकर उसे खाने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की पूरी क्रोनोलॉजी समझिए

इस वीडियो को न्यूज एंजेसी एएनआई (News Agency ANI) ने अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया, और इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘ प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद में ICRISAT के खेत में ‘हरे चने’ का आनंद लिया।’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने ICRISAT की क्लाइमेट चेंज रिसर्च फैसिलिटी का उद्घाटन किया. इस दौरान वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की. इस अवसर पर स्मारक डाक टिकट का भी विमोचन किया.

पीएम मोदी ने ICRISAT परिसर में, कृषि के आधुनिकीकरण और इस क्षेत्र में नवाचार को मजबूत करने के कुछ प्रयासों का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें: PM मोदी 2 जनवरी को मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा ध्यान 80 प्रतिशत से अधिक छोटे किसानों पर है. बदलते भारत का एक जरूरी पहलू डिजिटल कृषि है. केंद्रीय बजट 2022-23 प्राकृतिक खेती और डिजिटल कृषि पर केंद्रित है. अब यह वीडियो सुर्ख़ियों का हिस्सा बना है और तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ मोदी जी “हरे” चने को खा गए…!

यह भी पढ़ें: लता मंकेशकर के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, बोले ‘मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूं’