कोरोना से ठीक होने के बाद भी कई लोग अब दूसरी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. कुछ को छोटे काम के बाद थकान होती है, तो कुछ को साँस लेने की शिकायत. इस वजह से डॉक्टरों की मानें, तो पोस्ट कोविड केयर भी उतना ही ज़रूरी है, जितना कोविड केयर. कोविड के मरीज को ठीक होने में कम से कम 2 हफ्ते लग सकते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि कोविड का असर 3 महीने तक भी चल सकता है. जी हां, लॉन्ग कोविड-19 मरीजों को कम से कम 3 महीने तक इससे जुड़े कई लक्षण देखने में मिले हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि वो कौन से लक्षण हैं जो कोरोना से संक्रमित लोगों को काफी दिन तक परेशान कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: शरीर में इन दो जगहों पर दर्द हो सकते हैं Omicron के संकेत, तुरंत कराएं जांच

लॉन्ग कोविड क्या है?

लॉन्ग कोविड उस स्थिति को संदर्भित करता है, जब लोग कोरोना से उबरने के लंबे समय बाद लक्षणों को महसूस करते हैं. यह लक्षण संक्रमण के कम होने के हफ्तों और महीनों बाद तक महसूस हो सकते हैं. हैरानी की बात यह है कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद किसी कि गंभीर लक्षण जारी रह सकते हैं और उनका दैनिक कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Omicron से बचने के लिए हर दिन करें लहसुन का सेवन, इम्यूनिटी होगी मजबूत

लॉन्ग कोविड के लक्षण

थकान

लॉन्ग कोविड मरीजों में थकान लाकर कई महीनों तक परेशान कर सकता है. 80 प्रतिशत कोविड मरीजों में ये लक्षण देखने को मिला है. इसलिए कोरोना के समय में अपनी देखभाल में लापरवाही ना करें.

पोस्ट एक्सर्शनल मालाइस

ये एक ऐसी स्थिति होती है जब किसी छोटी समस्या जो शारीरिक या मानसिक हो सकती है. इसके कारण लोगों को आगे चलकर बहुत गंभीर लक्षण दिखते हैं. इसके अलावा लॉन्ग कोविड के मरीजों को सिरदर्द, मसल्स में दर्द, नींद न आने की समस्या, दिल की धड़कन का बढ़ना, सांस फूलना, चक्कर आना, बैलेंस बनाने में मुश्किल होना आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: इम्युनिटी बूस्टिंग टिप्स बच्चों को बचा सकते हैं कोविड-19 संक्रमण से, जरूर देखें

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)