इंसान छुट्टियां मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ता है, फिर चाहे परिवार के साथ जाना हो या फिर दोस्तों के साथ जाना हो. घूमने का कोई ना कोई बहाना लोग बना ही लेते हैं, लेकिन कई जगहों पर परिवार के साथ ही जाना चाहिए तो कई जगहों पर अकेले या दोस्तों के साथ घूमने का मजा होता है. हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप बार-बार घूमने जाएं लेकिन अकेले या दोस्तों के साथ जाएं बस परिवार को नहीं ले जाएं वरना वहां घूमने के बजाए आप शर्म से पानी-पानी हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Honeymoon के लिए ये हैं लो बजट डेस्टीनेशंस, आएगा विदेश जैसा मजा

भारत की इन 5 जगहों पर सिर्फ दोस्तों संग घूमें

1. गोवा का ओजरान बीच (Ozran Beach, Goa)

परिवार के साथ गोवा घूमने जाना चाहते हैं अच्छी बात है लेकिन ओजरान बीच पर परिवार के साथ ना जाएं. यहां घूमते समय आपको शर्म का सामना करना पड़ सकता है. यहां पर विदेशी सन बाथ का मजा लेने आते हैं, और महिलाएं बिकनी और शॉट्स में रहती हैं तो वहीं पुरुष भी अंडरवियर में रहते हैं जिसे देखकर आपकी फैमिली असहज हो सकती है.

2. कर्नाटक का गोकर्ण (Gokarna, Karnataka)

अधिकतर लोग सोच रहे होंगे कि गोकर्ण तो मंदिरों के लिए फेमस है तो यहां परिवार क्यों ना लाएं. तो आपको बता दें कि यहां के बीचेस भी गोवा की तरह ओपेन हैं. यहां समुद्र किनारे वाली जगहों पर लोग सन बाथ करने आते हैं तो थोड़ा संभलकर ही यहां परिवार को लेकर आएं. यहां का पैराडाइज बीच में उसी कैटेगरी में आता है.

यह भी पढ़ें:अगस्त में IRCTC घुमा रहा Goa, खाना-पीना रहना सब फ्री, जानें अन्य डिटेल्स

3. हिमाचल प्रदेश का कसोल (Kasol, Himachal Pradesh)

कसोल बहुत ही खूबसूरत जगह है लेकिन यहां अकेले आएं या दोस्तों के साथ आएं. यहां का खूबसूरत नजारा तो अच्छा है लेकिन अक्सर दोस्त, प्रेमी जोड़े ही यहां घूमने को आते हैं तो ऐसे में आपका परिवार यहां असहज हो सकता है.

4. पांडिचेरी (Pondicherry)

पुडुचेरी या पांडिचेरी भारत का केंद्र शासित प्रदेश है जो दक्षिणी भाग में स्थित है. यह पहले एक फ्रांसीसी उपनिवेश था और आज भी वहां इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है. यहां सालभर विदेशी के साथ भारतीय पर्यटक भी आते हैं और यहां का माहौल युवाओं से घिरा है तो अगर परिवार ले जाएं तो संभल जाएं वरना अकेले ही जाएं.

यह भी पढ़ें:घूमने के लिए है दिल्ली के पास की ये 5 बेस्ट जगह, जल्द बनाए प्लान

5. हिमाचल प्रदेश का मलाणा (Malana, Himachal Pradesh)

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू क्षेत्र में मलाणा गांव लगता है जहां लोग घूमने जाते हैं. ये दुनिया में पाए जाने वाले अच्छे हैश में से एक माना जाता है लेकिन यहां युवा ज्यादा घूमने आते हैं. तो यहां की अजीबोगरीब चीजें परिवार को नहीं दिखाएं तो अच्छा है.