गर्मी की छुट्टियों में आप कही घूमने की सोच रहे हैं. तो और मनाली-मसूरी कई बार घूम-घूमकर थक चुके हैं. तो आपके लिए ये खबर बहुत काम की है. इस आर्टिकल में हम आपकी मनपसंदीदा जगह लेकर आएं हैं. यदि आप मानसून (Monsoon) या गर्मी में कुछ बढ़िया समय बिताना चाहते हैं. तो दिल्ली (Delhi) के पास की इन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये जगह दिल्ली से अधिक दूर नहीं हैं. यहां बताई गई जगहों पर जाकर आप शहर के हलचल से दूर कुछ बढ़िया समय बिता सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दुनिया की ऐसी 5 जादुई जगहें, जहां रेगिस्तान से मिलता है समुद्र

1.माउंट आबू, राजस्थान

राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन माउं आबू है. यह अपने खूबसूरत जगहों के लिए फेमस है. यहां की वास्तुशिल्प संरचनाएं अधिक शानदार लगती हैं. अरावली पर्वतों की हरी-भरी हरियाली और प्राकृतिक जगहों की वजह से माउंट आबू में प्रत्येक वर्ष विश्वभर से हजारों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. यहां कुछ प्रमुख स्थलों में दिलवाड़ा मंदिर और सनसेट पॉइंट है.

यह भी पढ़ें:  मॉनसून में इन जगहों पर घूमने जाने का कतई ना बनाएं प्लान, देखें लिस्ट

2.मथुरा और वृंदावन, उत्तर प्रदेश

मथुरा और वृन्दावन में वर्ष के किसी भी महीने में भीड़ कम नहीं रहती. मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि एक हिंदू मंदिर है, जो जेल की कोठरी के चारों ओर बनाया गया है. यहां भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. यह शाही ईदगाह मस्जिद और केशव देव मंदिर के बगल में स्थित है. दिल्ली से मथुरा आप सिर्फ 2 घंटे में आसानी से पहुंच सकते हैं. वृन्दावन एक ऐसी जगह है, जहां भगवान कृष्ण ने अपना बचपन बिताया था.

यह भी पढ़ें: सावन में IRCTC करा रहा महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन, जानें डिटेल्स

3.कुरुक्षेत्र, हरियाणा

कुरुक्षेत्र पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व स्थानों से घिरा हुआ है. भीष्म कुंड, भद्रकाली मंदिर, शेख चिल्ली का टॉम, पाथर मस्जिद, ब्रह्म सरोवर और गुरुद्वारा मस्तगढ़ इसके कुछ उदाहरण हैं. बता दें कि कुरुक्षेत्र को कल्पना चावला मेमोरियल तारामंडल और पैनोरमा एन्ड साइंस सेंटर जैसी जगहों के लिए भी जाना जाता है. कुरुक्षेत्र में महाभारत के भी कई आकर्षक लाइट एंड साउंड शो आयोजित किए जाते हैं. कुरुक्षेत्र हरियाणा की परंपराओं और रीति-रिवाजों को प्रदर्शित करने वाली एक दिलचस्प जगह है. आप यहां अनोखी जगहें जैसे नूंह में चार कुतुब दरगा हअंबाला में यूरोपीय कब्रिस्तान देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दार्जिलिंग, गंगटोक घूमना है तो एक बार देख लें IRCTC का ये धांसू टूर पैकेज

4.वाराणसी, उत्तर प्रदेश

बनारस का लोगों के साथ बहुत गहरा संबंध है. यहां का मुख्य आकर्षण नाव की सवारी और शाम की आरती हैं. बनारस में स्थित कई हिंदू मंदिर जैसे संकट हनुमान मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और दुर्गा कुंड मंदिर हैं. देश के सबसे पुराने शहरों में से एक होने के कारण से बनारस की अपनी अलग ही संस्कृति है, जो निश्चित रूप से आपको बहुत पसंद आएगी.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश का इकलौता शानदार Beach, घूमने के बाद हो जाएंगे इस जगह के फैन

5.वाघा बॉर्डर, पंजाब

वाघा/अटारी बॉर्डर रिट्रीट रिचुअल अमृतसर के केंद्र से लगभग 1 घंटे की दूरी पर भारत-पाकिस्तान सीमा पर प्रत्येक दिन किया जाने वाला एक खूबसूरत देशभक्ति समारोह है. यहां शाम होने से पहले पाकिस्तानी और भारतीय इस सीमा चौकी पर 30 मिनट की सैन्य दोस्ती के लिए एकत्रित होते हैं.