वास्तु शास्त्र की मानें तो हम अपना जीवन सुखद और खुशहाल तरीके से बिता सकते हैं. सफलता पाने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ खास उपायों के बारे में बताया गया है, जिससे आप आर्थिक समस्याएं भी दूर कर सकते हैं. दरअसल बाथरूम में लोग साफ-सुथरा होने के लिए जाते हैं. ऐसे में बाथरूम नकारात्मक ऊर्जा का भंडार हो सकता है. आजकल लोगों का बाथरूम कमरे से अटेच होता है, भले ही इसका फायदा होता हो लेकिन मान्यता है कि वास्तु शास्त्र में इसका खास ख्याल रखना चाहिए. तो चलिए जानते है किन सावधानियों को बरतना जरूरी है.

इस दिशा में सोएं

बेड के साथ टॉयलेट अटैच है, तो ध्यान दें कि जब भी आप बेड पर लेटें तो पैरों के सामने या सिर के पीछे कोई भी टॉयलेट का दरवाजा नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा है, तो बाथरूम का दरवाजा सोने से पहले सही से बंद करें.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इस दिशा में मुंह करके कभी न खाएं खाना, वरना जेब हमेशा रहेगी खाली

साफ-सफाई रखें

वैसे तो हम सभी अपने घर की साफ-सफाई रखते हैं, लेकिन अगर आपका बाथरूम कमरे से अचेट है तो उसे अच्छे से साफ करें. अटैच बाथरूम की गंदगी कमरे में भी नकारात्मकता का कारण बनती है. ऐसे में आर्थिक समस्याएं भी आ सकती हैं. इसके अलावा, बाथरूम का शीशा जरूर साफ रखें, मान्यता है कि इससे किस्मत का कनेक्शन होता है.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी न करें वास्‍तु से जुड़ी ये गलतियां, कर्ज के बोझ तले लद जाएंगे

खुशबू का इस्तेमाल करें

बेड के साथ टॉयलेट अटैच है, तो ध्यान दें कि आपके बाथरूम में काले रंग की टायल्स न लगी हों. इसके अलावा, कोशिश करें कि बाथरूम में खुशबूदार चीज रखें, जिससे अरोमा बनी रहे. बाथरूम में बदबू रहने से आपके कमरे में भी नकारात्मक ऊर्जा आती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में लगाए सोफा, सुख-शांति से भर जाएगा जीवन

इंडोर प्लांट रखें

अगर आपके कमरे में अटैच बाथरूम है तो आप वहां पर कुछ प्लांट्स जैसे स्पाइडर प्लांट या स्नेक प्लांट को अवश्य रखें. यह आपके बाथरूम व कमरे में सकारात्मकता का संचार करते हैं. अगर बाथरूम में बदबू रहती है, तो मान्यता है कि पति-पत्नी के रिश्ते खराब हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इस जगह रख दें पानी से भरी सुराही, कभी नहीं आएगी कंगाली

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)