हमारे यहां बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो वास्तु शास्त्र में विश्वास रखते हैं. जो लोग वास्तु शास्त्र में विश्वास रखते हैं वह जानते हैं कि दिशाओं का वास्तु में कितना महत्व होता है. ऐसा कहा जाता है कि वास्तु शास्त्र में हर दिशा को एक विशेष स्थान दिया गया है. किस दिशा में क्या करना शुभ होता है और क्या अशुभ ये वास्तु इसी आधार पर निर्धारित करना है. इसी के चलते उत्तर, पूर्व, पश्चिम और दक्षिण दिशा में किस दिशा की तरफ मुंह करके खाना खाने से कंगाली आ जाती है. चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी न करें वास्‍तु से जुड़ी ये गलतियां, कर्ज के बोझ तले लद जाएंगे

इस दिशा में मुंह करके कभी नहीं खाना चाहिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके कभी खाना नहीं खाना चाहिए. इस दिशा की तरफ मुंह करके खाना खाने से कंगाली आ सकती है. ये दिशा पितरों की दिशा भी मानी जाती है इसलिए इस दिशा में खाना बनाने या खाना खाने की सलाह नहीं दी जाती.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में लगाए सोफा, सुख-शांति से भर जाएगा जीवन

वास्तु शास्त्र में पूर्व दिशा को देवताओं की दिशा कहा जाता है. इसी के चलते ऐसा माना जाता है कि लोगों को हमेशा पूर्व की तरफ मुख करके ही भोजन करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आ सकती है. ये भी कहा जाता है कि इस दिशा में मुंह करके खाना खाने से बीमारियां भी दूर रहती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इस जगह रख दें पानी से भरी सुराही, कभी नहीं आएगी कंगाली

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पूर्व या उत्तर दिशा में भोजन करना भाग्य के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. व्यक्ति को हमेशा हाथ-मुंह धोकर, साफ बर्तनों और साफ जगह पर बैठकर खाने की सलाह दी जाती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: नींबू-मिर्च को लटकाने के पीछे क्या है वैज्ञानिक कारण, आपको पता है?