घर में गार्डन (Garden) बनाने का सपना अधिकतर सभी लोगों का होता है. लेकिन कभी जगह तो कभी जानकारी की कमी से यह सपना पूरा नहीं हो पाता. लोग पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए नए-नए तरीकों को अपनाते है.अगर आपको हरियाली से प्यार है और आप छोटा-सा ही सही, लेकिन अपना गार्डन चाहते है.तो इसके लिए लकड़ी की राख आपके बहुत काम आने वाली है. लकड़ी का प्रयोग अक्सर घरों में किया जाता है. कभी जब घर में पार्टी होती है. तो कुछ खास त्योहारों पर भी लकड़ी को जलाने की मान्यता है. लेकिन लकड़ी (Wood) को जलने के बाद उसकी राख को फैक दिया जाता है. अगर आप भी ऐसा करते हैं.तो इसका अर्थ है कि आप लकड़ी का पूरा प्रयोग नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इन बजट फ्रेंडली गार्डनिंग टिप्स से खिल उठेगा आपके घर का बगीचा, जानें

आपको जानकारी के लिए बता दें कि लकड़ी की राख में पोटेशियम, कार्बोनेट, मैंगनीज, फॉस्फोरस और जस्ता जैसे उपयोगी तत्व पाए जाते है. यदि आप लकड़ी की राख का फायदा लेना चाहते हैं. तो लकड़ी को जलाने के बाद उसकी राख को अपने गार्डन एरिया में प्रयोग कर सकते है. इस लेख में हम आपको राख को गार्डन एरिया में प्रयोग करने के तरीके के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: अब इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ख्याल, हरे-भरे रहने के साथ देंगे पॉजिटिविटी

लकड़ी की राख को बगीचे में फैलाएं

लकड़ी की राख का प्रयोग करने का सबसे बढ़िया तरीका यह है कि इसे बगीचे की क्यारियों पर फैला दिया जाए. आप इस बात का खास ध्यान रखें कि इसका इस्तेमाल आवश्यकता से अधिक ना करें. क्योंकि लकड़ी की राख पीएच स्तर को बढ़ा देती है. आप इसे सर्दियों में थोड़ी अधिक मात्रा में प्रयोग कर सकते हैं.लेकिन अन्य मौसम में इसकी मात्रा सीमित ही रखें.

कंपोस्ट में करें सुधार

खाद बनाने में लकड़ी की राख का बेहद सही माना जाता है. राख में न्यूट्रिएंट्स, माइक्रो और कुछ मात्रा में पोटेशियम और फास्फोरस भी पाए जाते है, जिसकी वजह से यह कंपोस्ट में सुधार करने में सहायता करता है.

यह भी पढ़ें: अगर वॉटर प्लांट्स में नहीं खिलते हैं फूल, तो ऐसे बनाएं हरा-भरा गार्डन

लेकिन मिट्टी के पीएच को बदलने की क्षमता की वजह से इसका ज्यादा प्रयोग करने से बचे, जब आप खाद को एकत्रित कर रहे हों, तो हर 6 इंच की परत के बाद कुछ राख छिड़कें. अगर आपकी खाद फलों के छिलके और अन्य अम्लीय कचरे से भरपूर है. तो आप राख की मात्रा में बढ़ोतरी कर सकते है.

स्लग और घोंघे को गार्डन से दूर करना

अगर लकड़ी की राख का प्रयोग आप गार्डन में सही तरीके से करते है. तो यह राख घोंघे और स्लग जैसे कीटों को भगाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है. लेकिन आप इसकी मोटी परत से बचें और राख को पतला फैलाएं क्योंकि इससे मिट्टी का पीएच स्तर और सॉल्ट की मात्रा में बढ़ोतरी होती है.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी उगाते हैं घर के गार्डन में सब्जियां? इस तरह करें खास देखभाल