इन दिनों प्लांटिंग करना अधिक घरों में पसंद किया जाता है. इनके जरिए ना सिर्फ फ्रेश हर्ब्स आदि मिलते हैं, बल्कि यह होम डेकोर का भी एक अहम् हिस्सा है. अगर घर के अंदर प्लांट्स को जगह दी जाए तो इससे पूरा वातावरण खुशनुमा बन जाता है. साथ ही यह आपके घर को बेहद सुंदर बनाता है. लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो कम खर्च में ही घर में गार्डनिंग करना चाहते हैं. ऐसे में कुछ आसान टिप्स आपकी मदद कर सकती हैं. अगर आपका बजट कम है और आप फिर भी अपनी बगिया को सजाना चाहते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको जीरो बजट गार्डनिंग के कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं.

बिना पैसों के बगीचा बनाएं सुंदर

बगीचे का हरा-भरा और खूबसूरत होना हर किसी के मन को भाता है. लेकिन इसके लिए आपको बाजार से महंगे कंटेनर या प्लांटर लाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आप घर की पुरानी चीजों जैसे प्लास्टिक की बोतल, जूतों व टायर आदि को ही बतौर कंटेनर इस्तेमाल करें. इनमें आप मिट्टी डालकर पौधे को उगा सकते हैं. बेकार बोतल और कंटेनर को फैंकने के बजाए और उन्हें प्लांट्स लगाने में इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अब इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ख्याल, हरे-भरे रहने के साथ देंगे पॉजिटिविटी

खुद ही करें पौधों की कटिंग

अगर आप पौधों की मिट्टी बदलवाने और कटाई के लिए माली को बुलाते हैं, तो वह काफी पैसे चार्ज करते हैं. ऐसे में आप खुद ही पौधों की कटिंग और ट्रिमिंग कर सकते हैं. इसके लिए आप पहले प्लांट्स का एक स्टेम कटर की मदद से काट लें. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप कटिंग में मौजूद पत्तियों को हाथों से खींचकर ना तोड़ें, बल्कि कटर की मदद से ही काटें ताकि उसके साइड्स में जो नई पत्तियां आएंगी, उन्हें नुकसान ना हो. पौधों की जड़ों का हमेशा ख्याल रखें और उनकी नई पत्तियों को टूटने न दें. 

यह भी पढ़ें: अगर वॉटर प्लांट्स में नहीं खिलते हैं फूल, तो ऐसे बनाएं हरा-भरा गार्डन

कौन से पौधे लगाएं?

रंग-बिरंगे मौसमी फूल इनमें लगाए जा सकते हैं. इस मौसम में इस बॉक्स में कॉक्स कॉम्ब, कॉसमॉस पिटूनिया, बिगोनिया ओएस्टर, बर्बिना, झरबेरा जैसे प्लांट्स लगाए जा सकते हैं. इसके अलावा, आप ट्रे प्लांट्स लगा सकते हैं, जिनमें अलग-अलग तरह के पौधे एक साथ लगाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी उगाते हैं घर के गार्डन में सब्जियां? इस तरह करें खास देखभाल