आजकल लोग घर में न सिर्फ फूल वाले पौधे लगाते हैं, बल्कि सब्जियों वाले पौधे भी लगाते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि आपके घर में पौधों में पानी डालने के बाद भी फूल नहीं खिलते हैं. बागवानी का शौक रखने वाले लोग हर तरह के पौधे लगाना पसंद करते हैं. ऐसे में वॉटर प्लांट्स से जुड़ी कई सारी समस्याएं हो जाती है जिनके बारे में पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है, जैसे पौधों में फूल न आना. इस तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ सरल उपाय बताने जा रहे हैं.

लिली और लोटस लगाएं

जब ज्यादा गर्मी होती है, तो कई पौधों में फूल नहीं आ पाते हैं और ऐसे में आप तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. गर्मी के मौसम में फ्लावरिंग प्लांट्स के विकल्प कुछ कम होते हैं ऐसे में लिली और लोटस से हम अपने गार्डन की शोभा बढ़ा सकते हैं. इन्हें लगाने से आपका गार्डन बेहद सुंदर दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी उगाते हैं घर के गार्डन में सब्जियां? इस तरह करें खास देखभाल

लिली और लोटस प्लांट देते हैं फायदा

वाटर प्लांट्स की सबसे बड़ी यह खासियत होती है कि यह पौधे जल्दी मरते नहीं है. अगर आपने किसी कंटेनर में लिली या लोटस उगाया है तो आप इन्हें कंटेनर से बाहर निकाल कर भी रख सकते हैं. एक हफ्ते तक यह पानी में फ्लोट हो सकते हैं. आप इनकी मिट्टी बदल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में तुलसी का पौधा रखना चाहते हैं हरा-भरा? तो अपनाएं ये 5 टिप्स

मिट्टी का खास ख्याल रखें

आप ऐसी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके आस पास आसानी से उपलब्ध हो. इसके अलावा मिट्टी को सैनिटाइज करना भी जरूरी होता है. मिट्टी को सैनिटाइज करने का सबसे अच्छा तरीका यह होता है कि आप उसे खुली धूप में एक दिन के लिए छोड़ दें.

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: पौधों के लिए कितना पानी है जरूरी, ऐसे लगाएं पता

घर के लिए शुभ

माना जाता है कि कमल का फूल लक्ष्मी जी को प्रसन्न करता है. ऐसे में घर में कमल और लिली का पौधा लगाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इसके अलावा, घर की शोभा बढ़ती है.

यह भी पढ़ें: गमले में आसानी से उगेगा तेजपत्ते का पौधा, बस फॉलो करें ये Gardening Tips