इन दिनों प्लांटिंग करना अधिक घरों में पसंद किया जाता है. इनके जरिए ना सिर्फ फ्रेश हर्ब्स आदि मिलते हैं, बल्कि यह होम डेकोर का भी एक अहम् हिस्सा है. अगर घर के अंदर प्लांट्स को जगह दी जाए तो इससे पूरा वातावरण खुशनुमा बन जाता है. साथ ही यह आपके घर को बेहद सुंदर बनाता है. वैसे भी कहा जाता है कि आंखों के सामने हरियाली हो तो इससे मन में सकारात्मकता आती है. तो चलिए आज हम आप आपको कुछ ऐसे यूजफुल टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बेहद आसानी से अपने इनडोर प्लांट्स की सही तरह से केयर कर सकते हैं.

भरपूर पानी दें

इनडोर प्लांट्स के डेड होने का एक मुख्य कारण होता है पानी की मात्रा पर ध्यान ना देना. अगर आप अपने प्लांट को कम पानी देती हैं या फिर जरूरत से ज्यादा पानी देती हैं, तो इससे आपके पौधों को नुकसान होता है. अगर आप जरूर से ज्यादा पानी देते हैं, तो यह खराब होने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: अगर वॉटर प्लांट्स में नहीं खिलते हैं फूल, तो ऐसे बनाएं हरा-भरा गार्डन

सही जगह पर रखें

इनडोर प्लांटिंग के दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने प्लांटर को कहां पर रख रही हैं. आपको ऐसी जगह को चुनना चाहिए, जहां पर सूरज की रोशनी उन्हें मिलती रहे. प्रकाश संश्लेषण के लिए पौधों को सूर्य के प्रकाश की आवश्यकता होती है और यह पौधे की वृद्धि में एक मुख्य वजह बनता है.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी उगाते हैं घर के गार्डन में सब्जियां? इस तरह करें खास देखभाल

ह्यूमिडिटी न हो

कमरे में ह्यूमिडिटी का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है. वैसे कैक्टी जैसे पौधे तो ड्राई एयर में भी सही रहते हैं, लेकिन अधिकतर पौधों खासतौर से, ट्रॉपिक पौधों को आर्द्रता की जरूरत होती है. इसलिए आप कमरे के लिए मार्केट से एयर ह्यूमडिफायर खरीद सकती हैं.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में तुलसी का पौधा रखना चाहते हैं हरा-भरा? तो अपनाएं ये 5 टिप्स

मिट्टी का खास ख्याल रखें

आप ऐसी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके आस पास आसानी से उपलब्ध हो. इसके अलावा मिट्टी को सैनिटाइज करना भी जरूरी होता है. मिट्टी को सैनिटाइज करने का सबसे अच्छा तरीका यह होता है कि आप उसे खुली धूप में एक दिन के लिए छोड़ दें.

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: पौधों के लिए कितना पानी है जरूरी, ऐसे लगाएं पता