आजकल लोग घर में न सिर्फ फूल वाले पौधे लगाते हैं, बल्कि सब्जियों वाले पौधे भी लगाते हैं. बाजार में मिलने वाली सब्जियों में कैमिकल होते हैं, लेकिन घर की उगाई सब्जियां नेचुरल होती हैं. ऐसे में आप हेल्दी और फिट रह सकते हैं. घर में किचन गर्डनिंग करना एक अच्छा ऑप्शन है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पौधे मुर्झाने लगते हैं या उनमें कीड़े लग जाते हैं. इन सभी परेशानियों से बचने के लिए आप कुछ आसान टिप्स अपना सकते हैं.

पत्तियां खराब होने लगती हैं

आपने देखा होगा कि मिर्ची या फिर टमाटर के पत्ते कर्ल होने लगते हैं. यह दरअसल मौसम में उमस होने या फिर मिट्टी में बैक्टीरिया होने की वजह से होता है. इससे बचने के लिए आपको कर्ल होने वाले पत्ते काट देने चाहिए, जिससे वह दोबारा नहीं आते हैं.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में इन 5 उपायों से बाहर निकलेगी शरीर की गर्मी, मिलेगी ठंडक

सब्जी के पत्तों में होने वाले छेद से बचें

पालक, तोरई, और लौकी जैसी कई सब्जियां घर में उगाई जाती हैं. कई बार आपने देखा होगा कि इनके पत्तों में छेद हो जाते हैं. अक्सर कीड़े इनके पत्तों को खाने लगते हैं, इससे बचने के लिए आप आसान टिप्स अपना सकते हैं. इसके लिए एक छोटी कटोरी में बीयर डालकर पौधों के जड़ों के आसपास रख दें, इसकी खुशबू कीड़ों को अट्रैक्ट करती है और इसे पीने के बाद वह मर जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Weight Loss के लिए फायदेमंद है लौकी-चने की दाल की सब्जी, जानें 4 बड़े फायदे

पत्तों की ग्रोथ के लिए

कई बार आपने देखा होगा कि पौधों में निकलने वाले पत्तों की ग्रोथ रुक जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कीड़े इसे चूसकर छोड़ देते हैं, इनका खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. इनसे बचने के लिए आप पत्तों पर नीम का ऑयल छिड़क सकते हैं और कीड़े इनसे दूर भाग जाएंगे.

पौधों की मिट्टी को समय-समय पर बदलते रहें और भरपूर पानी डालें. ऐसा करने से वह सूखेंगे नहीं और हरे-भरे रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Weight Loss के लिए खाना कम करने की जरूरत नहीं, डाइट में शामिल करें ये 4 सूप