जब भी पूजा या कोई शुभ कार्य होता है, तो उसमें चावल, रोली, चंदन जैसी कई सामग्रियां शामिल की जाती हैं. इन्हीं में से एक कपूर भी है, जो पूजा को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. ऐसा कहा जाता है कि कपूर की सुगंध मात्र से वह स्थान पवित्र हो जाता है. हालांकि, ज्‍योतिष शास्‍त्र में कपूर के बहुत सारे टोटके और उपाय बताए गए हैं, जो जीवन में आ रही परेशानियों को कम करने में मददगार होते हैं.

शुक्र ग्रह का प्रभाव होता है

जीवन में अगर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है या फिर मान-सम्मान में कमी, वैवाहिक जीवन में क्लेश, नौकरी में परेशानी आ रही है, तो समझ जाएं कि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह पीड़ित है. शुक्र को अच्छा रखने के लिए आपको कपूर का इस्तेमाल करना चाहिए. पूजा के समय आप कपूर का इस्तेमाल जरूर करें.

यह भी पढ़ें: जून 2022 में पड़ रहे व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट देखें

नजर दोष से बचने के लिए

अगर आपको लगता है कि परिवार के किसी सदस्‍या को नजर लग गई है और इस वजह से उसकी सेहत, तरक्की और सौंदर्य पर असर पड़ रहा है, तो आपको 7 कपूर को सिर के ऊपर से सीधी और उल्टी दिशा में 7 बार घुमाना चाहिए. फिर घर से दूर किसी चौराहे पर जाकर इन कपूर को जला देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की किस दिशा में रखना चाहिए तिजोरी? तो मां लक्ष्मी होंगी खुश

घर में आएगी सकारात्मकता

घर में परिवार के सदस्यों के बीच क्लेश हो रहा है या फिर अशांति फैली हुई है, तो ऐसे में कपूर से रोजाना घर में पूजा करें. कपूर की आरती घर के हर कोने में जानी चाहिए. ऐसा करने से घर के सदस्यों में संबंध अच्छे होते हैं.

नौकरी के लिए

नौकरी या कार्यस्थल में आप किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं , तो कपूर को एक रूमाल में बांध कर अपनी वर्क डेस्‍क के पास रख लें. ऐसा करने से आपकी समस्याएं जल्द दूर हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: आखिर शुभ कार्यों में क्यों ढ़का जाता है सिर?

सेहत के लिए लाभकारी

अगर आपकी सेहत लंबे वक्त से खराब चल रही है, तो आप नियमित सुबह से लेकर शाम तक कपूर को एक कपड़े में बांधकर अपने पास रखें और जब भी मौका मिले उसे सूंघ लें. ऐसा करने से आपकी सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: भोजन करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, होगा बड़ा नुकसान

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.