पैसा इंसान की जरूरत होता है जिससे वो अपने सभी सुख-सुविधा का सामान खरीद सकता है. घर हो या ऑफिस अगर आप उसे वास्तु शास्त्र के अनुसार बनवाते हैं तो बरकत होना तय होता है. जो लोग वास्तु शास्त्र को मानते हैं वो इसे समझ सकते हैं. अगर आपके घर में पैसा नहीं टिकता है तो अपने घर की तिजोरी यानी Safe को सही दिशा में रखना सही होता है. वास्तु शास्त्र में हर चीज को लेकर नियम बनाए गए हैं, कौन सी चीज कहां रखनी है, किस दिशा में होना अच्छा होता है या फिर घर की तिजोरी ही कहां रखनी है, इन सभी चीजों के बारे में हम बताएंगे.

यह भी पढ़ें: आखिर शुभ कार्यों में क्यों ढ़का जाता है सिर?

 घर की किस दिशा में रखना चाहिए तिजोरी?

घर में बरकत लानी है तो सही जगह पर आपको तिजोरी रखनी चाहिए और हर दिशा के अलग-अलग मतलब होते हैं. यहां आपको कई दिशाओं के बारे में बताएंगे जिसमें किसी में अच्छा तो किसी में बुरा बताया गया है.

1. पूर्व दिशा (East)

वास्तु के मुताबिक, पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य देव और इंद्र देव हैं. इसलिए इस कोने को हमेशा खाली छोड़ देना चाहिए और ऐसा घर बनाएं जहां पर सूरज की किरण आसानी से आए लेकिन इस दिशा में तिजोरी नहीं बनाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: भोजन करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, होगा बड़ा नुकसान

2. पश्चिम दिशा (West)

वास्तु के अनुसार, पश्चिम दिशा में बाथरूम या टॉयलेट बनवाने के लिए बेस्ट होती है, लेकिन इस डायरेक्शन में तिजोरी रखना सही नहीं होता है.

3. उत्तर दिशा (North)

वास्तु के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में भगवान कुबेर का वास होता है, ऐसा माना जाता है. इस दिशा में तिजोरी या अलमारी रखना शुभ माना जाता है. इस दिशा में तिजोरी रखने से धन-धान्य बनी रहती है और मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है.

4. दक्षिण दिशा (South)

वास्तु के अनुसार, दक्षिण दिशा कभी खाली नहीं छोड़ी जाती है लेकिन इस दिशा में टॉयलेट कभी नहीं बनवाना चाहिए. तिजोरी रखने की भी ये दिशा ठीक नहीं होती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इस दिशा में भूलकर भी नहीं बनवाएं किचन या टॉयलेट? जानें नुकसान