अक्सर आपने बड़ों से सुना होगा कि पूजा करते समय या किसी भी शुभ कार्य में सिर ढ़कना चाहिए. ऐसा करने से भगवान के प्रति सम्मान जताया जाता है और शुभ काम सफल होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका संबंध बृहस्पति गृह से है? बृहस्पति जी सभी देवताओं के गुरू होते हैं और सिर ढ़ककर पूजा करने से मन शांत रहता है और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. तो चलिए जानते हैं कि सिर ढ़कने के कारण क्या हैं और किस रंग का कपड़ा शुभ होता है.

बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है

अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु का प्रभाव बुरा हो, तो उसे सिर ढ़ककर पूजा अर्चना करनी चाहिए. सिर ढ़ककर पूजा करने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है और आपके जीवन में सुख शांति आती है. यदि किसी तरह की आर्थिक स्थिति आपको परेशान करती है, तो बृहस्पति ग्रह को मजबूत करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: भोजन करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, होगा बड़ा  नुकसान

सत्युग से चली आ रही ये परंपरा

सिर ढकने की परंपरा सत्युग से चली आ रही है. यह बड़े बुजुर्ग लोगों को सम्मान देने का एक तरीका है. साथ अगर आपने देखा हो तो मां लक्ष्मी जब भगवान विष्णु के पांव दबाती है, तो उन्होनें भी अपना सिर ढका होता है. इसलिए इसका संबंध मां लक्ष्मी से भी माना जाता है. 

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इस दिशा में भूलकर भी नहीं बनवाएं किचन या टॉयलेट? जानें नुकसान

नकारात्मक ऊर्जा होती है दूर

यदि आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा रखना चाहते हैं. तो हमेशा पूजा करते समय सिर ढ़ककर ही रखें. सिर ढकने से बृहस्पति की ऊर्जा शरीर में आती है. ऐसे में राहु की दशा कुछ हद तक दूर हो जाती है. अगर किसी व्यक्ति के ग्रह कमजोर हैं वह बार-बार बीमार पड़ जाए, तो सिर ढ़ककर पूजा करने से जल्द असर दिखता है.

किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए

अक्सर आपने देखा होगा कि सिर ढकने के लिए कुछ खास रंग के कपड़ों का ही इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, लाल और पीले रंग को बेहद शुभ माना जाता है. क्योंकि लाल रंग मंगल को दर्शाता है. वहीं पीला रंग विष्णु भगवान से संबंधित है. इसलिए आप शुभ कार्यों में लाल और पीले रंग के कपड़े से सिर ढ़क सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पैसों की कमी दूर करना है? रख दें बस ये एक चीज, पूरा होगा अमीर बनने का सपना!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.