हिंदू धर्म के मुताबिक, जून के महीने में कुछ महत्वपूर्ण पर्व और व्रत आने वाले हैं. इनमें कई लोग अपनी इच्छा पूरी करने के लिए पूजा-उपासना कर सकते हैं और जीवन को सफल बना सकते हैं. हालांकि इस महीने कोई बड़े त्‍योहार नहीं हैं लेकिन धार्मिक दृष्टि से महत्‍व रखने वाले पर्व अवश्‍य इसमें शामिल हैं. विनायकी श्री गणेश चतुर्थी से जो 11 जून 2022 को पड़ता है, 27 जून, 2022 को माशिक शिवरात्रि, वर्ष के छठे महीने, जून में कई व्रत और त्यौहार होते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस माह में सबसे बड़ा दिन है, निर्जला एकादशी. इस दिन विष्णु जी के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए निर्जला यानि बिना पानी पिए व्रत रखते हैं. शनिवार 11 जून को निर्जला एकादशी है, इसे भीमसेनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. यह मई-जून में शुक्ल पक्ष के दौरान 11 वें चंद्र दिवस (एकादशी) को पड़ता है. मान्‍यता ​​है कि इस दिन व्रत रखने वाले लोग मृत्यु के बाद स्वर्ग जाते हैं. तो चलिए जानते हैं जून के माह में कौन-कौन से व्रत और त्योहार आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की किस दिशा में रखना चाहिए तिजोरी? तो मां लक्ष्मी होंगी खुश

यहां देखिये त्‍योहारों की तिथियां

03 जून-शुक्रवार-वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत

05 जून – रविवार – विंध्यवासिनी षष्ठी व्रत

08 जून – बुधवार – श्री दुर्गाष्टमी व्रत

10 जून – शुक्रवार – गंगा दशमी व्रत

11 जून – शनिवार – निर्जला एकादशी व्रत को भीमसेनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है

यह भी पढ़ें: आखिर शुभ कार्यों में क्यों ढ़का जाता है सिर?

21 जून – मंगलवार – कालाष्टमी व्रत और श्री शीतलाष्टमी व्रत

24 जून – शुक्रवार – योगिनी एकादशी व्रत

26 जून – रविवार – प्रदोष व्रत

27 जून – सोमवार – मासिक शिवरात्रि व्रत

28 जून – मंगलवार – श्राद्ध व्रत की अमावस्या

29 जून – बुधवार – दान अमावस्या व्रत. 

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: भोजन करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, होगा बड़ा नुकसान