ऐसा अक्सर कहा जाता है कि खाना खाते समय आपको शांत मन रखना चाहिए. क्योंकि गुस्से या मन न होने पर भोजन करने से घर में लक्ष्मी जी का वास नहीं होता है. भोजन का सीधा संबंध हमारी सेहत से होता है लेकिन इसके अलावा भी भोजन से मिली ऊर्जा हर पर बड़ा असर असर डालती है. वास्‍तु शास्‍त्र में भोजन पकाने से लेकर, भोजन करने की दिशा और तरीके पर भी बड़ा जोर दिया गया है. वास्‍तु शास्त्रों के इन नियमों का पालन करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

इस दिशा की ओर मुख करके भोजन न करें

हमेशा याद रखें कि दक्षिण दिशा की ओर मुख करके कभी भी भोजन न करें. यह यम की दिशा होती है और ऐसा करने से व्‍यक्ति बीमारियों का शिकार होता है, साथ ही उसकी उम्र कम होती है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Neeti: अमीर बनने के लिए बस एक बार कर लें ये काम, फिर देखें कमाल!

इस दिशा में मुख करके भोजन करें

भोजन करते समय हमेशा दिशा का ध्‍यान रखें. गलत दिशा की ओर मुंह करके भोजन करना बड़ा नुकसान करा सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा में मुख करके भोजन करना सबसे अच्‍छा होता है. उत्‍तर दिशा की ओर मुख करके भोजन करने से धन के देवता कुबेर प्रसन्‍न होते हैं और व्‍यक्ति धनवान बनता है. जबकि पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके भोजन करने से बीमारियां दूर होती हैं.

यह भी पढ़ें: सपने में आपने खुद को ये 7 चीजें खाते देखा है? जानें क्या है उसका मतलब

भोजन से जुड़ी ये गलतियां न करें

1. भोजन बनाते समय हमेशा पहली रोटी गाय के लिए निकालें.

2. हमेशा ताजा और पोषक भोजन करें.

3. भोजन करते समय कोशिश करें कि मन में गलत विचार न आएं.

4. ऐसा भोजन न करें जिसमें बाल गिर गया हो या किसी का पैर लग गया हो. ऐसा भोजन दूषित होता है और नकारात्‍मक ऊर्जा देता है. इससे व्‍यक्ति बीमारी और पैसों की तंगी का शिकार होता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इस दिशा में भूलकर भी नहीं बनवाएं किचन या टॉयलेट? जानें नुकसान

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.