पंजाब एक ऐसा राज्य है जहां पर ना केवल अपने खान-पान और संस्कृति के लिए मशहूर है बल्कि यह अपने टूरिस्ट प्लेस के लिए भी काफी अधिक फेमस है. पंजाब को सिखों की नगरी भी कहा जाता है. पंजाब बेहद खूबसूरत जगह है. जो अध्यात्म से जुड़ी है. अगर आप भी घूमने का कोई प्लानिंग कर रहे है तो पंजाब बेहतरीन ऑप्शन्स में से एक है. पंजाब में कई ऐसी घूमने की जगह है जिसके लिए आप वीकेंड ट्रिप के लिए जा सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पंजाब के कुछ पर्यटन स्थल के बारे में. जहां आप अपनी छुट्टियों का भरपूर आंनद ले सकते है.

यह भी पढ़ें: दुनिया के 5 ऐसे खतरनाक ब्रिज, जिनको पार करना तो दूर, देखते ही डर जाते हैं लोग

1.पठानकोट

अगर आप पठानकोट घूमने के लिए जा रहे है. तो यह पंजाब में सबसे फेमस जगहों में से एक है.यहां आपको आशापुर्णी मंदिर, प्राचीन काली माता मंदिर और मुक्तेश्वर मंदिर देख सकते है. सुंदर नजारों के साथ-साथ यह शहर अपने इतिहास के लिए भी जाना जाता है.इसके अलावा यहां आपको रंजीत सागर बांध, नूरपुर किला, हाइड्रोलिक शोध स्टेशन और ऐतिहासिक शाहपुर्कंदी किला भी मौजूद है.

2.नंगल

राज्य में लोगों के घूमने के लिए ऑफबीट स्थानों में से एक है नंगल. आपको जानकारी के लिए बता दें कि चंडीगढ़ से एक दो घंटे की दूरी पर नंगल है. यहां की जाने वाली चीजों की संख्या से आप हैरान रह जाएंगे.नंगल में घूमने के लिए अधिक जगह है.

पंजाब में घूमने के लिए ऑफबीट स्थानों में से एक है नंगल.

यह भी पढ़ें: जन्नत जैसे हैं दिल्ली से कुछ ही दूरी पर बसे ये हिल स्टेशन, गर्मी में जा सकते हैं घूमने

3.जालंधर

जालंधर भी ट्रेवलिंग के लिए बढ़िया विकल्प है. यहां पर आप वंडरलैंड, सेंट मैरी कैथेड्रल चर्च, देवी तलाब मंदिर, निक्कू पार्क, रंगीला पंजाब हवेली, पुष्पा गुजराल साइंस सिटी और शीतला मंदिर में घूमने के लिए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अब सिर्फ 40 हजार में कर सकते हैं विदेश की यात्रा, कम बजट में बनाएं फॉरेन ट्रिप प्लान

4.आनंदपुर साहिब

आनंदपुर साहिब में आप यहां के मशहूर गुरुद्वारे में दर्शन करने के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा आप आनंदपुर साहिब का विरासत-ए-खालसा भी देखने के लिए जा सकते हैं.

आप यहां आनंदपुर साहिब का विरासत-ए-खालसा भी देख सकते है.

5.कपूरथला

कपूरथला पंजाब का प्रसिद्ध शहर और पर्यटन स्थल का एक आकर्षक स्थल है. जानकारी के लिए बात दें कि कपूरथला को पंजाब के पेरिस के रूप में जाना जाता है. यहां पर भी घूमने के लिए कई सारी जगह हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक जगहें, लोग जान पर खेलकर करते हैं ट्रेवल

6.रोपड़

अगर आप पंजाब और जालंधर के पास घूमने के लिए जगहों की तलाश कर रहे हैं. तो रोपड़ आपके करीब है. यहां पर आप आनंदपुर साहिब और चमकपुर साहिब गुरूद्वारे के अलावा ऐतिहासिक जगहें भी घूम सकते हैं. इसके अलावा आप प्राचीन शिव मंदिर भी घूमने जा सकते हैं.

गोल्डन टेम्पल सबसे अधिक देखे जाने वाले गुरुद्वारों में भी शामिल है.

7.स्वर्ण मंदिर

अगर घूमने के लिए प्लानिंग कर रहे है तो आप स्वर्ण मंदिर घूमने के लिए जा सकते यह अमृतसर में मौजूद स्वर्ण मंदिर देश के सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक केंद्रों में से एक है. गोल्डन टेम्पल सबसे अधिक देखे जाने वाले गुरुद्वारों में भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: भारत के ये 5 खूबसूरत हिल स्टेशन पड़ते हैं एयरपोर्ट के बिल्कुल पास, समय गंवाए बिना करें ट्रिप प्लान