दुनिया में ऐसी कई जगहें, जो रोमांच के लिए बेहद मशहूर हैं. कुछ लोगों को ट्रेवल करना बेहद पसंद होता है. दुनिया में कुछ ऐसे टूरिस्ट प्लेस हैं, जहां कमजोर दिल वाले लोगों का जाना बिल्कुल मना है. यहां ट्रेवल करने पर लोगों का डर दोगुना हो जाता है. हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे खतरनाक ब्रिज यानि पुलों के बारे में, जहां मजबूत दिल वाले लोग ही जा सकते हैं. यहां जाना तो दूर लोग इसे देखते ही डर जाते हैं.

ट्रिफ ब्रिज स्विट्जरलैंड

त्रिफ्ट ब्रिज का नाम दुनिया के सबसे खतरनाक पुलों में आता है. ये ब्रिज लगभग 100 मीटर ऊंचा और 170 मीटर लंबा है. समुद्र तल से 3,000 मीटर की ऊंचाई पर निर्मित इस ब्रिज से आप ग्लेशियर को करीब से देख सकते हैं. यह बेहद खतरनाक पुल है, जहां लोग जाने से बेहद डरते हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत में है एक ऐसा अनोखा गांव, जहां आधी आबादी बोल और सुन नहीं सकती

कैरिक-ए-रेड रोप ब्रिज, यूके

उत्तरी आयरलैंड में बना यह कैरिक-ए-रोप ब्रिज लोगों को हैरान कर देता है. यह दिखने में बेहद खतरनाक है. आपको बता दें कि ये ब्रिज 20 मीटर लंबा है और नीचे चट्टानों से 30 मीटर ऊपर है. इस ब्रिज को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग दूर-दूर से आते हैं. यह दुनिया के सबसे खतरनाक ब्रिज में से एक है.

यह भी पढ़ें: पानी के अंदर बने हैं दुनिया के ये सबसे अनोखे होटल, नाजारा कर देगा मंत्रमुग्ध

सिदु रिवर ब्रिज, चीन

इस ब्रिज ने दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज का खिताब हासिल किया है. यही कारण है कि यह लोगों के बीच काफी मशहूर भी है. ये ब्रिज शंघाई को चोंगकिंग से जोड़ता है. आपको ये जानकार शायद हैरानी होगी लेकिन ये ब्रिज 43 मिलियन टन से अधिक वजन को उठा सकता है. इसकी खासियत यह है कि इसे 100 मिलियन डॉलर के बजट से बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: विदेश में रहना चाहते हैं? तो ये हैं वे देश जहां रहने का खर्च है भारत से भी कम

लंगकावी स्काई ब्रिज, मलेशिया

लंगकावी स्काई ब्रिज से व्यू इतना डरावना दिखता है लोग यहां घूमने से काफी डरते हैं. लैंगकॉवी स्काई ब्रिज दुनिया का सबसे लंबा घुमावदार पुल है. मलेशिया में 125 मीटर का घुमावदार केबल स्टे ब्रिज है, जो 660 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह बेहद ऊंचा और डरावना पुल है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं.

कैपिलानो सस्पेंशन ब्रिज, कनाडा

यह कनाडा की खूबसूरत जगहों में से एक है, लेकिन लोग यहां जाने से बेहद डरते हैं. यह बेहद खतरनाक ब्रिज है, इसका निर्माण नदी को पार करने के लिए किया गया था. लेकिन शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जिन लोगों ने यहां चलने के नियमों का पालन नहीं किया, उनकी यहां मौत भी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Google दे रहा है पैसा कमाने का शानदार मौका, बस आपको करना होगा ये काम