चना और किशमिश (Gram And Raisin) एक साथ खाने से सेहत को तमाम फायदे मिलते हैं. रोजाना सुबह चना और किशमिश को भिगोकर खाने से आपके शरीर में मौजूद कई समस्याओं में फायदा मिलता है. चना और किशमिश का एक साथ सेवन करने से कई बीमारियां भी दूर होती है.

क्योंकि चना में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज, जिंक, आयरन, विटामिन-बी, विटामिन-ए जैसे तत्व पाये जाते हैं, तो वहीं, किशमिश में प्रोटीन, फाइबर, आयरन, पोटेशियम, कॉपर, विटामिन-बी6 और मैंगनीज जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं. यह सभी पोषक तत्व (Nutrients) एक स्वस्थ शरीर (Healthy Body)  के लिए बहुत जरूरी होते हैं. आइए जानते हैं चना और किशमिश एक साथ खाने के क्या-क्या फायदे होते हैं.

यह भी पढ़ें: किन कारणों से पेट में बनती है ज्यादा गैस? जानें लक्षण और घरेलू उपाय

चना और किशमिश एक साथ खाने के अद्भुत फायदे

खून की कमी दूर करने में फायदेमंद

शरीर में खून की कमी दूर करने के लिए चना और किशमिश खाना फायदेमंद होता है. खानपान में गड़बड़ी और खराब जीवनशैली के कारण शरीर में खून की कमी की समस्या या एनीमिया की समस्या होती है. चना और किशमिश में आयरन की प्रचुर मात्रा होती है जो खून बढ़ाने में बहुत मदद करता है. एनीमिया की समस्या में चना और किशमिश का सेवन बहुत फायदेमंद होता है.

स्किन के लिए फायदेमंद

चना और किशमिश का सेवन स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि चना और किशमिश एंटीऑक्सीडेंट के साथ-साथ विटामिन्स गुणों से भी भरपूर होता है. इसलिए इसका सेवन करने से स्किन पर ग्लो आता है. साथ ही स्किन संबंधी कई परेशानियां भी दूर होती है.

कैंसर का खतरा होता है कम

चना और किशमिश का एक साथ सेवन कैंसर जैसी घातक बीमारी के खतरे को कम करता है. इसके लिए रोजाना सुबह खाली पेट चना के साथ किशमिश का सेवन करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: पाचन के लिए रामबाण है खाली पेट में किशमिश का सेवन, जानें खाने का सही तरीका

कब्ज की समस्या में फायदेमंद

कब्ज की समस्या में चना और किशमिश का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है. रोजाना सुबह में भिगोए हुए चने और किशमिश का सेवन करने से कब्ज और पाचन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं. चने में मौजूद फाइबर का सेवन कब्ज की समस्या में बहुत फायदेमंद माना जाता है.

मोटापे की समस्या को दूर करने में फायदेमंद

चने में फैट को कम करने वाले मॉलिक्यूल्स होते हैं. जिनसे वजन कम होता है. इसके अलावा चने में आयरन, विटामिन-बी जैसे पोषक तत्व होते हैं. वहीं किशमिश में मौजूद पोषक तत्व भी शरीर के लिए उपयोगी होते हैं और इसके सेवन से शरीर में एनर्जी कम नहीं होती है. इसके सेवन से मोटापे की समस्या को दूर करने में फायदा मिलता है.

यह भी पढ़ें: काली मिर्च है Fat का दुश्मन, वजन कम करना है तो आज ही डाइट में शामिल करें

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.