हर व्यक्ति को पानी की आवश्यकता पड़ती है इसीलिए लोग अपने घरों में पानी का बड़ा टैंक लगवाते हैं. छत पर लगा पानी का टैंक हमारी जरूरत को तो पूरा कर देता है, लेकिन गर्मियों के मौसम में धूप की वजह से इस में रखा पानी गर्म हो जाता है और कई लोग सही से पानी का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. साथ ही जब भी पानी का इस्तेमाल करते हैं तो पहले पानी को एक बाल्टी में निकाल कर रखना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: अगर आपका बच्चा नहीं सुनता आपकी बात, तो फॉलो करें टिप्स

हालांकि रोज-रोज पहले पानी निकाल कर इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन अब आपको ऐसा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. अपने इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जिनकी सहायता से आप अपने टैंक का पानी ठंडा रख सकेंगे. चलिए जानते हैं इन ट्रिक्स के बारे में.

अपने टैंक पर करें हल्के रंग का पेंट

गर्मियों के मौसम में आप टंकी के अंदर मौजूद पानी को ठंडा रखने के लिए टंकी को बाहर से पेंट कर सकते हैं. बता दें कि हल्के कलर के पेंट से टैंक की परत मोटी हो जाती है जिस वजह से धूप का ज्यादा असर नहीं हो पाता. इससे अंदर मौजूद पानी का तापमान सामान्य रहेगा और आपको गर्म पानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा. हालांकि आपका पानी ज्यादा ठंडा भी नहीं होगा, लेकिन इतना होगा कि आप उसका इस्तेमाल कर सकें.

यह भी पढ़ें: Ginger Peeling Tips: फटाफट अदरक छिलने का बेस्ट तरीका

बर्फ का करें इस्तेमाल

आपको ये थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन आप गर्मी के मौसम में पानी को ठंडा रखने के लिए बर्फ की सिल्ली को इस्तेमाल में ले सकते हैं. जब भी आपको पानी को इस्तेमाल में लेना हो तो आप पहले अपने टैंक में बर्फ की सिल्ली को डाल दें. हालांकि इससे आपका पानी ज्यादा समय तक ठंडा नहीं रह पाएगा, लेकिन आपको बहुत फायदा मिलेगा.

अपने टैंक को धूप से बचा कर रखें

आप अपने पानी के टैंक को धूप से बचाने और पानी को पूरा दिन ठंडा रखने के लिए उसे एक ऐसी जगह पर रख सकते हैं जहां धूप कम आती हो. आप अपने टैंक को छत पर रखने के बजाय फ्लोर पर भी रख सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको अलग से टैंक रखने के लिए जगह बनानी पड़ेगी, लेकिन इससे आप गर्मियों में ठंडा पानी प्राप्त कर सकेंगे. वहीं, अगर आपका टैंक छत पर ही रखा है तो आप उसे शीट की मदद से भी कवर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अब आसानी से होगा बिजली का बिल आधा, बस बदलने होंगे घर के ये 3 गैजेट्स