अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बिजली के बिल की वजह से व्यक्ति का महीने का बजट बिगड़ जाता है. लोग इसे कम करने के लिए बिजली की खपत कम करने की कोशिश में लगे रहते हैं. कई बार लोग इसमें सफल भी हो जाते हैं और कई बार नहीं भी. वक्त की कमी की वजह से हम ऐसी चीजों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं जो हमारे बिजली के बिल को आधे से भी कम कर सकते हैं. अपने इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे जिनकी सहायता से आप अपने बिजली के बिल को आसानी से कम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार महिलाओं को देगी 6000 रुपये, लाभ पाने के लिए करें ये काम

इस छोटे से बदलाव से मिलेगा मोटा फायदा

आमतौर पर देखा जाता है कि सर्दियों के मौसम में बिजली के बिल में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है. बिजली का बिल बढ़ने की वजह से व्यक्ति का बजट भी बिगड़ जाता है. अगर आप भी ज्यादा बिल आने की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको सिर्फ अपने घर के कुछ डिवाइस बदलने की आवश्यकता है.

नॉर्मल बल्ब से बढ़ती है बिजली की खपत

अगर आप अपने घर में पुराने बल्ब को इस्तेमाल में ले रहे हैं तो तुरंत उनको अलविदा कह दीजिए. ये बिजली का बिल बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. इनको इस्तेमाल में ना लेकर आप बिजली की खपत को कम कर सकते हैं. इनके स्थान पर आप एलईडी बल्ब को इस्तेमाल में लेना शुरू कर दें. बता दें कि एलईडी बल्ब बिजली की खपत को कम करने में कारगर है. इसकी सहायता से आप मोटे बिल से बच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: शादीशुदा जोड़ा तुरंत अपना लें ये सरकारी स्कीम, कम निवेश पर मिल रही 10 हजार की पेंशन

ऐसे हीटर को उपयोग में ना लें

सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग हीटर को इस्तेमाल में लेते हैं. अगर आप ज्यादा क्षमता वाले हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे तुरंत हटा दें. ज्यादा क्षमता वाले हीटर बहुत अधिक बिजली की खपत करते हैं और इसका सीधा असर आपके बिल पर नजर आता है. आप हीटर के स्थान पर ब्लोअर को उपयोग में ले सकते हैं. ब्लोअर कम बिजली खपत के साथ-साथ सेफ भी होता है.

पुराने गीजर का इस्तेमाल ना करें

आज भी कई घरों में लोग पानी गर्म करने के लिए राॅड या पुराने जमाने के गीजर को इस्तेमाल में लेते हैं. बता दें कि ये दोनों ही बिजली का बिल बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. अगर आप अपने बिजली के बिल को कम रखना चाहते हैं तो आज ही राॅड और पुराने जमाने के गीजर के स्थान पर एडवांस्ड गीजर को अपने घर ले आए. नया गीजर लाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसकी रेटिंग 5 स्टार हो. 5 स्टार रेटिंग वाले गीजर बिजली कम खपत करते हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने बिजली के बिल को कंट्रोल में रख सकेंगे.

यह भी पढ़ें: अब दिल्ली और ओखा के बीच दौड़ेगी ट्रेन, जानें किन शहरों के यात्रियों को मिलेगा फायदा