PM Matritva Vandana Yojana: देश में केंद्र सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं जिनके तहत लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं. भारत सरकार देश की महिलाओं, गरीबों, किसानों सभी वर्गों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाती रहती हैं जिसके तहत आर्थिक मदद दी जाती है. अपने इस लेख में हम आपको केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले है जिसके तहत महिलाओं के खाते में पूरे 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः LIC की इस पॉलिसी से आपको मिलेगा मोटा पैसा, बस हर महीने करें 233 रुपये का निवेश

महिलाओं को दिए जाते हैं पूरे 6 हजार रुपये

आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत सरकार की इस योजना का लाभ सिर्फ महिलाओं को दिया जाता हैं. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY Scheme) है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार महिलाओं को 6 हजार रुपये देती हैं. चलिए आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं.

साल 2017 में शुरू हुई थी ये योजना

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भधारण करने वाली और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं. इस योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2017 को हुई थी. इस योजना को प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ेंः शादीशुदा जोड़ा तुरंत अपना लें ये सरकारी स्कीम, कम निवेश पर मिल रही 10 हजार की पेंशन

जानें कौन कर सकता है अप्लाई

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में गर्भवती महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.

इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत-

1. माता पिता का आधार कार्ड

2. माता-पिता का पहचान पत्र

3. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

4. बैंक खाते की पासबुक

यह भी पढ़ेंः केन्द्र सरकार की इस योजना से मिलेंगे पूरे 10 हजार रुपये, ये लोग मार्च तक कर लें अप्लाई

जानें कैसे मिलेंगे 6 हजार रुपये

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का उद्देश्य मां और बच्चे दोनों की अच्छे से देखभाल करना हैं इसलिए केंद्र सरकार उनको 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं बता दें कि इस पैसे को सरकार 3 चरणों में देती है. पहले चरण में 1000 रुपये, दूसरे चरण में 2000 रुपये और तीसरे चरण में 2000 रुपये गर्भवती महिलाओं को दिए जाते हैं. वहीं, आखिरी 1000 रुपये सरकार बच्चे के जन्म के पश्चात अस्पताल में देती है. बता दें कि गर्भवती महिलाएं इस योजना के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से ही आवेदन कर सकती हैं.

ये है ऑफिशियल वेबसाइट

इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट https://wcd.nic.in/schemes/pradhanmantri-matru-vandana-yojana पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः कम उम्र में बनना चाहते हैं करोड़पति? तो बिना देर करें अपना लें ये 4 बेहतरीन तरीके