मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपनी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) को उस मुकाम पर ले गए हैं, जो हर किसी के बस की बात नहीं. मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और दुनियाभर में भी इनके बिजनेस सेंस की खूब चर्चा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अंबानी परिवार (Ambani Family) के पास लगभग 81.3 अरब डॉलर यानी 6.03 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है. मुकेश अंबानी अपनी लाइफस्टाइल (Mukesh Ambani Lifestyle) भी उतनी ही अच्छी जीते हैं और उनका घर दुनिया का सबसे महंगा घर है. चलिए जानते हैं उनके घर में काम करने वाले नौकरों की सैलरी कितनी है.

स्टाफ में भर्ती होने के लिए अलग प्रक्रिया

मुकेश अंबानी के बेहतरीन लाइफस्टाइल को लेकर तमाम बातें इंटरनेट पर मौजूद हैं. इसी तरह उनके घर एंटीलिया में काम करने वाले नौकरों की सैलरी की जानकारी भी दी गई है. Livemirror.com के मुताबिक मुकेश अंबानी के एंटीलिया में करीब 600 नौकर काम करते हैं. कुछ स्टाफ तो 24 घंटे एंटीलिया में मौजूद रहते हैं. बता दें कि मुकेश अंबानी के घर में स्टाफ के रूप में भर्ती होने के लिए भी कई प्रक्रिया की जाती हैं. जो व्यक्ति सभी प्रक्रियाओं को पार करता है वही एंटीलिया में स्टाफ बन पाता है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी जानकर रह जाएंगे आप हैरान, जानिए क्या मिलती हैं सुविधा

कितनी है एंटीलिया के नौकरों की सैलरी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मुकेश अंबानी के घऱ में काम करने वाले स्टाफ को 2 लाख रुपये प्रति महीना मिलती है. नौकरों की सैलरी की शुरुआत पहले 6 हजार रुपये प्रति माह से शुरु हुई थी. स्टाफ की सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि उनका काम कैसा है. livemirror.com के मुताबिक अब एंटीलिया में काम करने वाले स्टाफ की सैलरी अब 2 लाख रुपये कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने एलन मस्क, जेफ बेजोस वाले 100 billion dollar club में मारी एंट्री

मीडिया की कई रिपोर्ट्स के मुताबिक एंटीलिया में झाड़ू पोछे का काम करने वाले स्टाफ की सैलरी भी 2 लाख रुपये है. इतना ही नहीं, बल्कि उन्हें सैलरी के साथ मेडिकल अलाउंस और एजुकेशन अलाउंस भी दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की सैलरी? कोरोना के चलते इस साल नहीं लिया मेहनताना