मुकेश धीरूभाई अंबानी एक भारतीय व्यवसायी हैं. देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दुनिया भर में नाम कमाया है. वह ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ (Reliance Industries) के मालिक हैं, जिसकी पहुंच दुनिया भर में है.उनका घर किसी राजमहल से कम नहीं और पूरी दुनिया में सबसे अच्छे घरों की लिस्ट में एक है. मुकेश अंबानी ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए लोगों के बीच में लोकप्रिय है. मुकेश अंबानी हमेशा सोशल मीडिया (social media )पर छाए रहते हैं.

यह भी पढ़ें: जो बाइडन ने जो किया उसके लिए हमारे देश में प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांग लिया जाता

क्या आपको पता हैं कि भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कार चलाने वाले ड्राईवर की सैलरी कितनी मिलती है. अगर आपको इसके बारे में नहीं पता तो हम आपको बताएंगे कि इनके ड्राईवर की सैलरी कितनी हैं. आइये जानते इसके बारे में विस्तार से.

यह भी पढ़ें: Republic Day: राष्ट्रपति ने 384 लोगों के लिए वीरता पुरस्कार की मंजूरी दी, नीरज चोपड़ा को परम विशिष्ट सेवा पदक

मुकेश अंबानी के घर में 200 गाड़ियां हैं

बता दें कि शानदार गाड़ियों से लेकर महंगी संपत्तियों तक, उनके पास वह सबकुछ है, जिसके बारे में एक आम यक्ति कभी सपनो में भी नहीं सोच सकता.आपको जानकार हैरानी होगी कि मुकेश अंबानी के घर में करीब 200 गाड़ियां है. इनके लिए 7 मंजिल पार्किंग बनी हुई है. मुकेश अंबानी के घर का ड्राइवर बन पाना बहुत आसान काम नहीं है.

यह भी पढ़ें: Worst Foods For Immunity: इम्यूनिटी को कमजोर कर सकते हैं ये 5 फूड्स, तुरंत बना ले दूरी

जानिए कितनी होती हैं ड्राइवर की सैलरी

मुकेश अंबानी का ड्राइवर बनने के लिए ड्राइवरों को कई टेस्ट देने पड़ते हैं. इसके लिए कंपनियों को ठेका दिया जाता है. कंपनियों कि तरफ से ड्राइवर का प्रशिक्षण करके उन्हें जॉब दी जाती है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुकेश अंबानी अपने ड्राइवरों को काफी हाई सैलरी देते है. खास बात बता दें किअंबानी के एक ड्राइवर की एक माह की सैलरी 2 लाख रूपये से भी ज्यादा होती है. इसके अलावा ड्राइवर को पूरी रहने खाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती हैं. मुकेश अंबानी के ड्राइवर बनने के लिए पूरी तरह से इंग्लिश आनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: बिना कोई नदी लांघे कितने देश पार किए जा सकते हैं? जानें दुनिया का सबसे लंबा रास्ता