MoneyPlant Care Tips: बरसात का महीना पेड़ पौधों के लिए काफी अच्छा
माना जाता है. इस मौसम में पेड़ पौधे बहुत अच्छे से तैयार होते हैं. बारिश का पानी
इन पेड़ पौधों के लिए वरदान साबित होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे भी
पौधे होते हैं. जिनके लिए बहुत ज्यादा पानी जहर बन जाता है और पेड़ों को खराब कर
देता है. ऐसा ही एक पौधा है मनी प्लांट. वास्तु में कारगर इस शानदार पौधे को हर
कोई घर में लगाना पसंद करता है. लेकिन अगर बरसात में इस पौधे का विशेष ख्याल न रखा
जाए, तो इस पौधे की पत्तियां और जड़ वगैरह सब सड़ जाती हैं और यह अच्छा खासा पेड़
बर्बाद हो जाता है. ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप इस मौसम में अपने
मनी प्लांट को सुरक्षित रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में कभी ना लगाएं मनी प्लांट, जाने क्या है नियम

मनी प्लांट को होती है धूप की जरूरत

दरअसल इस मौसम में पानी गिरता है, तो लोगों को
लगता है कि इस पौधे पर जितना पानी गिरेगा, यह और अच्छी ग्रोथ करेगा. लेकिन ऐसा
नहीं है, ज्यादा पानी से इस पौधे के सड़ने के आसार बहुत होते हैं. इस पौधे को पानी
के साथ साथ धूप की आवश्यकता होती है, तो जब भी बरसात के मौसम में धूप निकले, इस
पौधे को धूप जरूर दिखाएं. ऐसा करने से आपका मनी प्लांट हमेशा हेल्दी बना रहेगा.

यह भी पढ़ें: पैसा खींचने वाले चुंबक से मशहूर है ये पौधा, मनी प्लांट से ज्यादा है पावरफुल

समय समय पर करते रहें जांच

मनी प्लांट का पौधा काफी सेंसिटिव होता है.
इसलिए समय समय पर इस पौधे की जांच करना भी बेहद जरूरी है. इसको हर चीज बिल्कुल
लिमिट में ही मिलनी चाहिए, अधिक मिलने पर यह अक्सर खराब होने लग जाता है. इसकी
मिट्टी से लेकर पत्तों तक की जांच बारीकी से करनी चाहिए, ताकि कोई भी फैक्टर इस
पौधे के लिए हानिकारक साबित न हो जाए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से होती है धन की बारिश!

जैविक खाद का करें इस्तेमाल

बरसात पौधों के लिए जितनी अच्छी होती है, कई
बार उतनी ही खराब भी हो जाती है. जी हां, कई बार तेज बारिश अपने साथ पौधे को मिलने
वाले जरूरी पोषक तत्वों को बहाकर लेकर चली जाती है. जिससे पौधे कमजोर होने लग जाते
हैं , तो ऐसे में आपको इसको देखना होगा और समय समय पर उसमे जैविक खाद का उपयोग
करना होगा. वहीं आपको बता दें कि जैविक उर्वरकों का उपयोग करना मनी प्लांट के लिए काफी
अच्छा विकल्प माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: मनी प्लांट को कीड़ों से कैसे बचाएं? अपनाएं ये आसान टिप्स

बरसात में एक्स्ट्रा पानी न डालें

कई बार हम अपनी रोजाना की आदत की तरह ही बरसात
में भी मनी प्लांट को पानी देने लगते हैं. लेकिन ऐसा करने से आपका पेड़ खराब हो
जाएगा. बारिश से अगर आपके पेड़ को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है तो आपको
उसे एक्स्ट्रा पानी देने की कोई आवश्यकता नहीं है.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.