घर को खूबसूरत बनाने के लिए लोग पौधों को घर पर लगाते हैं. कई लोगों को तो गार्डनिंग का काफी शौक होता है जिसमें वे घंटो व्यतीत कर लेते हैं. कुछ पौधे घर के लिए शुभ होते हैं तो कुछ को लोग सिर्फ जंगल में रहने देते हैं. शुभ पौधों में मनी प्लांट भी आता है जो अधिकतर घरों में पाया जाता है. घर में अगर हरा-भरा मनी प्लांट लगा तो वहां पॉजिटिव वाइब्स रहती हैं और शुभ समाचार मिलते रहने के संकेत देती है. लेकिन अगर मनी प्लांट के पत्ते मुरझाए या सूखे दिखते हैं तो घर में निगेटिव चीजों को बढ़ावा देते हैं. इसलिए घर में अगर मनी प्लांट के पौधे की सुरक्षा करते रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Summer Plants: गर्मी में घर को रखना चाहते है ठंडा? तो लगाएं ये 4 पौधे

मनी प्लांट को कीड़ों से कैसे बचाएं?

बरसात या अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण पौधों में कीड़ लगने की समस्या हो जाती है. ये कीड़े सफेद और काले रंग के होत हैं और ये इतने छोटे होते हैं कि दिखाई भी नहीं देते हैं. मगर अंदर-अंदर ये पौधों की पत्तियों को नष्ट कर देते हैं. फिर भी आपको अगर इन्हें बचाना है तो नीचे दिए कुछ उपाय कर सकते हैं.

साबुन के पानी का छिड़काव: 2 से 3 लीटर पानी में साबुन या डिटर्जेंट का घोल बनाकर उसका छिड़काव पत्तियों पर करना चाहिए. यह एक प्राकृतिक तरीका है पत्तियों पर लगे कीड़ों को भगाने का, इसलिए इसका मिश्रण घर पर बनाएं और उन्हें अप्लाई करें.

नीम के तेल का छिड़काव: मनी प्लांट को कीड़ों से बचाने के लिए नीम के तेल का उपयोग करें. दो लीटर पानी में आधा नीम का तेल मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें. इसके बाद पत्तियों पर इनका छिड़काव करें जिससे मनी प्लांट्स से कीड़े दूर हो जाएं.

यह भी पढ़ें: गार्डन में लकड़ी की राख का प्रयोग इस तरह करें, होंगे चमत्मकारी फायदे