घरों में पेड़-पौधे लगाने से एक ओर जहां घर की सुंदरता में चार चांद लग जाते है वहीं दूसरी ओर इनसे मन को शांति मिलती है. पौधे घर में सकारात्मक माहौल बनाते हैं. हम लोग अक्सर यूं ही कोई खाली जगह देखकर पौधा लगा देते है लेकिन वास्तु (Vastu) के अनुसार हर पौधा घर में या घर के बाहर नहीं लगाया जा सकता. कुछ पौधों को घर के अंदर लगाना शुभ होता हैं, तो कुछ को घर के बाहर.

यह भी पढ़े: Vastu Tips: मूर्ति स्थापना करने में दिशा का रखें ध्यान, वरना हो जाएगा अनर्थ

भारतीय घरों में मनी प्लांट (Money Plant) लगाने का खूब चलन है. कहते है की इससे घर में धन का भंडार होता है. सुख-समृद्धि आती है. वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट लगाने के कुछ उपाय और नियम बताए गए हैं. सही दिशा और सही जगह पर लगाने से मनी प्लांट विशेष रूप से लाभदायी साबित होता है. वास्तु जानकारों की माने तो मनी प्लांट को कुछ नियमों के तहत लगाया जाए तो ये घर में धन का भंडार भर दें. आइये जानते है वास्तु जानकारों के अनुसार मनी प्लांट लगाने के क्या नियम हैं.

यह भी पढ़े: घर में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, वरना आपको बना सकती हैं कंगाल

1.दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाए पौधा

मनी प्लांट का पौधा हमेशा सही दिशा में ही लगाया जाना चाहिए. पौधे को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना बहुत शुभ होता है. ध्यान रहें, गलत दिशा में लगाने से ये विपरीत परिणाम देने लगता है.

यह भी पढ़े: Vastu Tips: घर के मंदिर में भूलकर भी न रखें ये 3 चीजें, हो जाएंगे कंगाल

2.सीधे जमीन पर ना लगाए

वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को कभी भी सीधे जमीन पर नहीं लगाना चाहिए. इसके साथ ही, इसकी पत्तियां जमीन की तरफ न बढ़ने दें. पत्तियां ऊपर की ओर बढ़ाने से लाभ होता है.

यह भी पढ़े: Vastu Tips: घर की इस दिशा को गलती से भी न रखें गंदा, जान पर बन आएगी

3. शुक्रवार के दिन लाल धागा बांधे

वास्तु जानकारों के अनुसार शुक्रवार के दिन मनी प्लांट में लाल रंग का रिबन या धागा बांधना शुभ होता है. लाल रंग को यश और उन्नति का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस पर लाल रिबन और धागा बांधना शुभ होता है. 

नोटः ये लेख मान्यताओं के आधार पर बनाए गए हैं. ओपोई इस बारे में किसी भी बातों की पुष्टि नहीं करता है.