जब-जब मौसम में बदलाव होता है तो ज्यादातर लोगों की स्किन ड्राई (Dry Skin) होने लगती है. पानी की कमी का त्वचा पर काफी गहरा असर पड़ता है. इससे त्वचा की ऊपरी सतह खराब होने लगती है. ऐसे में त्वचा बिना मॉइस्चराइज़र (Moisturizer) के मानों रह ही नहीं सकती.

चेहरे पर क्रीम, लोशन भी बेअसर होने लगता है. कुछ लोगों की स्किन तो खुरदुरी तक होने लगती है. लिहाजा लोगों के मन में खीझ पैदा होने लगती है. ऐसे में आपकी मदद सिर्फ और सिर्फ घरेलू नुस्खे (Home Remedies) ही कर सकते हैं. ये घरेलू उपचार क्या हैं, चलिए फटाफट जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: चेहरे से सांवलापन, झुर्रियां हटाने में मददगार है ये दाल, ऐसे करें इस्तेमाल

ड्राई स्किन का इलाज

1. नारियल तेल

नारियल का तेल स्किन के लिए बेहद लाभकारी होता है. इस तेल में इमॉलिएंट्स गुण पाए जाते हैं. इमॉलिएंट्स एक चिपचिपा पदार्थ है, जो बसा से बना होता है. यह स्किन को चिकना और कोमल बनाता है. इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट और स्मूथ दिखने लगती है.

2. एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए काफी अच्छा माना जाता है. आजकल ऐसे कई ब्यूटी प्रोडक्ट हैं, जिनमें एलोवेरा जेल मिला होता है. एलोवेरा से त्वचा का रूखापन दूर होता है और त्वचा सॉफ्ट होती है. एलोवेरा में हीलिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण होते हैं. आप एलोवेरा के ताजे जेल से चेहरे की मसाज करें और रात भर के लिए छोड़ दें. आप इस प्रक्रिया को हर रोज दोहरा सकती हैं.

यह भी पढ़ें: बैंगन का भर्ता तो खाया होगा, पर कभी लगाया है इससे बना फेसपैक? जानें कैसे बनाएं

3. शहद

शहद स्किन के लिए सबसे बेहतरीन मॉइस्चराइजर है. यह स्किन की सेल्स को पोषण प्रदान करता है. इसके अलावा यह स्किन को नमी देता है. शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को हेल्दी और सॉफ्ट बनाते हैं. शहद को सिंपल तरीके से स्किन पर लगाकर 10 मिनट तक मसाज करें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा वॉश कर लें. कुछ ही समय बाद अंतर महसूस करेंगे. ऐसा नियमित तौर पर भी कर सकते हैं.

4. बादाम ऑयल

बादाम ऑयल का इस्तेमाल त्वचा के लिए काफी पुराने समय से किया जाता रहा है. इससे त्वचा में नमी बरकरार रहती है. इससे रंगत भी निखरती है. इसमें जेरेनियम एसेंशियल ऑयल भी मिला सकते हैं. आप इसे हर रोज सोने से पहले लगाएं.

यह भी पढ़ें: काम करते समय स्किन अगर जल जाए तो तुरंत अपनाएं ये घरेलू उपचार

5. पानी

हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि शरीर में पानी की कमी ड्राई स्किन की प्रमुख वजह है. इसलिए बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें. 

6. विटामिन ई

विटामिन ई रुखी त्वचा में काफी सुधार लाता है. इसमें एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है. त्वचा से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या से निजात मिलता है. साथ ही बढ़ती उम्र को भी आप कंट्रोल कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: दमकती त्वचा के लिए कारगर है खट्टे फलों के छिलके, जानें कैसे करें इस्तेमाल

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.